अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, गुजरात: गुजरात के सूरत में 23 साल की ट्यूशन टीचर अपने ही 13 साल के छात्र को लेकर भाग गई, चार दिन बाद शनिवार को पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया| उसने पुलिसिया पूछताछ में हैरान करने वाली जानकारी बताई| जिसे पढ़कर आप लोगों से होश उड़ जाएंगे|
जिस 13 साल के बच्चें को महिला लेकर भागी थी उसके बारे में उसने कहा कि मैं 5 महीने की प्रेगनेंट हूँ, और मेरे पेट में पल रहा बच्चा इस छात्र का है| इसी कारण डरकर छात्र को लेकर भाग गई थी|
पुलिस इन्वेस्टिगेशन में छात्र ने काबुल किया टीचर से साथ वो कई बार फिजिकल रिलेशन बनाया है| पुरुष हो या महिला सभोंग सुख के लिए किस हद तक गिर जाते हैं, ये घटना स्पष्ट कर देती हैं|