अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अतरौली| थाना अतरौली पुलिस टीम ने हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 02 जुआरी गिरफ्तार किये हैं, पुलिस ने माल फड़ से 6500/- रुपये व 52 ताश पत्ते बरामद किये हैं|पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अतरौली पुलिस टीम ने हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए अभियुक्त 1.भगवती पुत्र नेत्रपाल सिंह 2.योगेश पुत्र लाल सिंह निवासीगण ग्राम नगला लौधा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ को मय माल फड़ से 6500/- रुपये व 52 पत्ता ताश सहित गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध मे थाना पर मु0अ0सं0 384/25 धारा 13 जी एक्ट (जुआ) पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.भगवती पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ग्राम नगला लौधा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़
2.योगेश पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम नगला लौधा थाना अतरौली जनपद अलीगढ़
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 384/25 धारा 13 जी एक्ट (जुआ) थाना अतरौली