#Breaking! छर्रा में अवैध तरीके से अर्जित की गई करोड़ों की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क

Aligarh Media Desk

डीएम और एसएसपी के आदेश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दिया कार्यवाही को अंजाम

गजेंद्र कुमार, अलीगढ़ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो,अलीगढ़। जनपद में डीएम एसएसपी के निर्देश पर छर्रा थाना पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि थाना छर्रा क्षेत्र में लोगों को डरा धमका कर जमा की गई 4 करोड़ 15 लाख रुपए की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया है।आपको बता दें कि डीएम और एसएसपी के आदेश के बाद एसपी ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्र अधिकारी धनंजय सिंह ने ये बड़ी कार्यवाही की है।

 सूत्रों की मानें तो माफिया अनिरुद्ध यादव उर्फ सुनील यादव उर्फ राजीव यादव व उसकी पत्नी ममता यादव ने नए लोगों को डरा धमका कर ये संपत्ति अर्जित कर रखी थी और इस कार्यवाही के साथ पंद्रह लाख रुपए की एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी कुर्क किया गया है।आपको बता दें कि ये पूरा मामला अलीगढ़ की छर्रा कोतवाली क्षेत्र का है जबकि संपत्ति की कुर्की के दौरान यहां पर प्रशासन की ओर से बाकायदा मुनादी भी कराई गई।