ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, ऑनलाइन और सुगम: परिवहन विभाग

Aligarh Media Desk


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिले सहित समूचे प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, ऑनलाइन और सरल है। परिवहन विभाग ने लाइसेंस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के बिचौलिये, रिश्वत या अवैध शुल्क की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही आसानी से लर्निंग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रवेश कुमार ने बताया है कि लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदक परिवहन विभाग की वेबसाइट के सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान, दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करने और ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा घर बैठे ही उपलब्ध है। लर्निंग लाइसेंस के लिए परिवहन कार्यालय आने की कोई आवश्यकता नहीं है, जिससे लोगों का समय और अनावश्यक भागदौड़ दोनों बचते हैं। लर्निंग लाइसेंस जारी होने के एक माह बाद स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी ऑनलाइन ही आवेदन किया जाता है। इसके तहत आवेदक ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर निर्धारित स्लॉट बुक करते हैं और तय तिथि पर डीटीआई कार्यालय में मारुति कंपनी द्वारा संचालित आधुनिक स्वचालित टेस्ट ट्रैक पर टेस्ट देते हैं। टेस्ट पास करने के बाद ही स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस जारी होता है।

 एआरटीओ ने बताया कि 24 अप्रैल 2025 से स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षण प्रक्रिया पूरी तरह मारुति कंपनी को हस्तांतरित कर दी गई है। परिवहन विभाग का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं होता। बिना बायोमेट्रिक सत्यापन और टेस्ट पास किए कोई भी ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किया जा सकता, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित होती है।

 परिवहन विभाग ने आमजन से अपील की है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए किसी भी बिचौलिये से संपर्क न करें, न ही अवैध धनराशि का भुगतान करें। किसी भी प्रकार की शिकायत या संदेह होने पर तुरंत परिवहन कार्यालय या हेल्पलाइन पर सूचना दें, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके। विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रक्रिया के माध्यम से नागरिकों को सुगम सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत है।

--------