मा0 मुख्यमंत्री जी ने एमएसएमई दिवस पर जिले के 05 इकाईयों को वितरित किए भूखण्ड आवंटन प्रमाण पत्र
उद्योग बन्धु बैठक में कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
डीएम ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के 10 लाभार्थियों को वितरित किए चैक
अधिकारी उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए उद्योग बन्धु बैठक की प्रतीक्षा न करें
-संजीव रंजन,डीएम
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलैक्ट्रेट सभागार में उत्साहपूर्वक देखा और सुना गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने आयोजित कार्यक्रम में औद्योगिक आस्थान ख्यामई की 05 औद्योगिक इकाईयों एवं उनके प्रतिनिधियों- मैक्सबोल्ट एनर्जी इंडस्ट्रीज लि0 से सतेन्द्र शुक्ला, विशाल गुप्ता, मार्सरोवर इंगट प्रा0 लि0 से अदिति मित्तत, अंशिता मिततल, मै0 मैट वाई इण्डिया से पवन ओझा, मै0 प्रभा इंटरनेशनल से अतुल शर्मा और मै0 गायत्री बिल्डिंग मैटेरियल से कुलदीप आर्या को भूखण्ड आवंटन प्रमाण पत्र सौंपे।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलैक्ट्रेट में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के 10 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं चेक वितरित करते हुए कहा कि युवाओं को दी जाने वाली आर्थिक मदद से उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में 50 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 96 लाभार्थियों को 04 करोड़ 08 लाख 53 हजार के ऋण आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ख्यामई नवीन औद्योगिक आस्थान में अब तक 93 भूखंडों का आवंटन पूर्ण हो चुका है, शेष 11 भूखंडों का आवंटन शीघ्र किया जाएगा।
कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बन्धु बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी उद्योग बन्धु बैठक की प्रतीक्षा किए बिना उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। डीएम ने औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने, न्यू दाऊद खां रेलवे स्टेशन पर स्टफिंग सेंटर की कनेक्टिविटी संबंधी कार्यवाही में तेजी लाने एवं उद्यमियों को प्रशिक्षुओं का पंजीकरण कर अप्रेंटिसशिप योजना का लाभ देने का भी आग्रह किया। जेसी इंडस्ट्रीज ने बताया कि अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षु योजना में सरकार द्वारा प्रति प्रशिक्षु 2500 रूपये प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से दिए जाते हैं।
बैठक में ताला नगरी औद्योगिक आस्थान स्थित रामघाट-कल्याण मार्ग पर ट्रैफिक लाइट की समयावधि सही करने और सड़क किनारे पेड़ों की छंटाई कराने की मांग पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। निवेश मित्र पोर्टल व निवेश सारथी पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की स्थिति संतोषजनक पाई गई।
व्यापार बन्धु बैठक में व्यापारियों द्वारा गांधी पार्क क्षेत्र में सड़क खुले नालों को ढंकने, ताला नगरी क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय एवं मार्ग साइनेज लगाने एवं रामघाट रोड पर एडीए कार्यालय के सामने शाम के समय लगने वाली रेहड़ी-ठेलियों को हटाने की मांग पर भी डीएम ने नगर निगम अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। बैठक में उद्यमियों एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने जिले के औद्योगिक विकास एवं व्यापारिक माहौल को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए।
------