पत्नि ने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर पति की हत्या को दिया था अंजाम, गंगीरी पुलिस टीम ने किया खुलासा

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अतरौली|गंगीरी पुलिस टीम ने क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग (ग्रामीण) की संयुक्त टीमों ने हत्या की घटना का खुलासा 24 घण्टे के अन्दर करते हुये दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं | पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस (आलाकत्ल) बरामद भी बरामद कर लिया हैं|ग्राम नगला हिमाचल में वादी के भाई ऋषि पुत्र दंगल सिंह निवासी ग्राम नगला हिमाचल थाना गंगीरी, जनपद अलीगढ़ उम्र 30 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना गंगीरी पर वादी राहुल कुमार पुत्र दंगल सिह निवासी ग्राम नगला हिमाचल थाना गगीरी, जनपद अलीगढ़ की तहरीर के आधार पर दि0 19.06.25 को मु0अ0सं0 175/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अभि0गण 1.नीरेश पुत्र सोदान सिंह 2.ललिता यादव पत्नि ऋषि निवासी गण ग्राम नगला हिमाचल थाना गंगीरी जिला अलीगढ़ पंजीकृत किया गया था । जिसके शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे । 

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी छर्रा श्री धनंजय के पर्यवेक्षण में  एवं थानाध्यक्ष गंगीरी श्री सुमित गोस्वामी  नेतृत्व में थाना गंगीरी पुलिस टीम ने हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे अभि0 गण 1.नीरेश पुत्र सोदान सिंह निवासी ग्राम नगला हिमाचल थाना गंगीरी अलीगढ़ व 2. ललिता यादव पत्नी ऋषि निवासी ग्राम नगला हिमाचल थाना गंगीरी अलीगढ़ को 24 घन्टे के अन्दर थाना गंगीरी क्षेत्र नौगवां चौराहा से आज दिनांक 20.06.2025 को समय 01.45 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । अभि0 नीरेश की निशांदेही पर अभि0 के मकान से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । जिसके आधार पर अभियोग में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व धारा 61 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । 

पूछताछ पर अभियुक्ता ललिता ने बताया कि मेरी शादी 4 वर्ष पहले हुई थी मेरे पति बड़ी गाड़ी के डाईवर थे जो अक्सर दिल्ली, बम्बई, कलकत्ता गाड़ी लेकर जाते थे कई कई दिनों बाद घर आते थे, मेरी सगी बुआ की शादी मेरे पति के चाचा सौदान सिंह के साथ हुई है, मैं अक्सर अपनी बुआ के घर पर आती जाती थी जहां पर मेरी मुलाकात नीरेश से होती रहती थी नीरेश शादी शुदा नहीं है अपने पति की गैर मौजूदगी में हमारी मुलाकात अवैध सम्बन्धों तक हो गयी तथा हम दोनों एक दूसरे को चाहने लगे तथा साथ साथ रहकर जीना चाहते थे मैंने नीरेश से कई बार कहा था कि तुम मेरे पति ऋषि को रास्ते से हटा दो तब हम दोनों मजे की जिन्दगी जियेंगे । नीरेश ने कहा था कि इन्तजार करो मैं जल्दी ही ऋषि को रास्ते से हटा दूँगा दिनांक 7.06.2025 को नीरेश के भाई बबलू की शादी थी, शादी में मुझे तथा मेरे पति को बुलाया था हम दोनों शादी  से एक दो दिन पहले आ गये थे तथा शादी के बाद 10-12 दिन गांव में रहे हैं दिनांक 17/18.06.2025 की रात्रि में इन्ही अवैध सम्बन्धों को लेकर मेरे पति ऋषि ने मुझे भला बुरा कहकर मारा पीटा था मैं अपनी बुआ जो नीरेश का भी घर है उन्ही के घर पर आ गयी थी तब मैने नीरेश से कहा था कि आज मौका है तुम ऋषि को ठिकाने लगा दो, नीरेश कुछ देर बाद अपने घर से यह कहकर चला आया था कि आज मैं ऋषि का काम तमाम कर देता हूँ नीरेश ने  गली में गोली मारकर मेरे पति ऋषि की हत्या कर दी थी और आकर मुझे बताया था कि मैंने ऋषि को मार दिया है लेकिन मैंने ये बात ना अपने घर वालों को बतायी, न ही गांव वालों से बताई और न ही पुलिस वालों से बताई थी ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. नीरेश पुत्र सोदान सिंह निवासी ग्राम नगला हिमाचल थाना गंगीरी अलीगढ़ 

2. ललिता यादव पत्नी ऋषि निवासी ग्राम नगला हिमाचल थाना गंगीरी अलीगढ़