अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज़| लगातार शराब पीने के कारण हालत ख़राब होने पर भर्ती कराये गए युवक की हरदुआगंज के भगवान दास हॉस्पिटल में दूसरे दिन उस समय मौत हो गई जब डॉक्टर उसे अन्य अस्पताल रेफर कराने की तैयारी कर रहे थे|अस्पताल के प्रबंधक का कहना हैं कि उन्होंने परिजनों को सुबह से ही अन्य अस्पताल में मरीज को ले जाने का परामर्श दिया था, लेक़िन लगातार ब्लड की उल्टिया आने से घबराये परिजन इसी अस्पताल में ईलाज की जिद करते रहे| युवक की मौत हो जाने पर अस्पताल से मुआवजा लेने के लिए परिजनों को एक व्यक्ति ने उकासा दिया, जिसके बाद शव को अस्पताल के गेट पर रख हंगामा शुरू कर दिया|
साधू-आश्रम क्षेत्र के गांव चौगानपुर निवासी 55 वर्षीय रामसिंह बघेल पुत्र तुलसीराम के रूप में हुई है। रामसिंह को पेट दर्द की शिकायत पर मंगलवार को भगवान दास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, इलाज के दौरान जब रामसिंह की तबियत बिगड़ने लगी तो उन्होंने दूसरे अस्पताल में मरीज को रेफर करने की सलाह दी, लेकिन परिजनों ने कोई ध्यान नहीं दिया।
आखिरकार गुरुवार शाम करीब पांच बजे, जब स्थिति और बिगड़ गई, तों अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस बुलवा दी गई। लेकिन रामसिंह ने एंबुलेंस में बैठने से पहले ही दम तोड़ दिया। इस बीच एक युवक ने परिजनो को मुआवजा मांगने के लिए उकसाना शुरू कर दिया जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और एंबुलेंस चालक से धक्का-मुक्की हो गई। लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू की तों परिजनों अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई कराने से मुकर गए| और अंतिम संस्कार के नाम पर बीस हजार रुपये लेकर चलते बने|वहीं कुछ लोगों ने मामले में अस्पताल को बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर खूब ख़बर और तस्वीरे वायरल हुईं|