अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों में एनीमिया की रोकथाम के लिए आयरन व फोलिक एसिड की गोलियों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया है कि जिले के सभी विकास खंडों में आवश्यकतानुसार आयरन की गोलियां उपलब्ध कराई गई हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी ने बताया कि बीआरसी स्तर पर बीईओ, बीआरसी टीम के माध्यम से सभी ब्लॉकों के स्कूलों में आयरन की गोलियां समय से उपलब्ध कराई जा रही हैं। मार्च 2025 तक के प्राप्त स्टॉक के अनुसार, प्रत्येक ब्लॉक में आगामी महीनों के लिए पर्याप्त मात्रा में गोलियों का भंडारण किया जा चुका है। उदाहरण के लिए अकराबाद को 27 मार्च, छर्रा को 3 मई, जवां को 13 मई, खैर को 14 मई और अन्य विकास खंडों में भी निर्धारित तिथियों पर आई एफ ओ गोलियों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
सीएमओ श्री त्यागी ने कहा है कि बच्चों के स्वास्थ्य हितों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जिले के सभी स्कूलों में बच्चों को आयरन फॉलिक एसिड की गोलियां समय से उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि बच्चों के शारीरिक विकास और एनीमिया की रोकथाम में कोई बाधा न आ सके। उन्होंने यह भी बताया है कि आयरन की गोलियां स्कूलों के माध्यम से वितरण कराई जाती हैं, ताकि प्रत्येक पात्र विद्यार्थी किशोर एवं किशोरियों को समय से दवा मिल सके। सीएमओ ने सभी अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से सहयोग की अपील की है ताकि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस अभियान को सफल बनाया जा सके।
------
- जिला स्तरीय जूनियर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 02 जुलाई से, 15 जुलाई को होगा पुरस्कार वितरण समारोह
अलीगढ़ 27 जून 2025 (सू0वि0): खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जिले में जूनियर आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, रामघाट रोड, अलीगढ़ में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना का विकास करना और उनकी प्रतिभा को निखारना है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन ने प्रतियोगिताओं के बारे में बताया है कि हॉकी जूनियर बालक प्रतियोगिता, शूटिंग जूनियर बालक प्रतियोगिता 02 जुलाई, एथलेटिक्स जूनियर बालक बालिका प्रतियोगिता 03 जुलाई, कुश्ती जूनियर बालक प्रतियोगिता 04 जुलाई, भारोत्तोलन जूनियर बालक प्रतियोगिता 14 जुलाई, जिम्नास्टिक जूनियर बालक, बालिका प्रतियोगितारू 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया है कि सभी प्रतियोगिताएं प्रातः 10ः बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी। खेलों का आयोजन महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा, जहाँ जिले के सैकड़ों खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। खेल विभाग के अनुसार, 15 जुलाई को सायं 4 बजे से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।
------