अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अतरौली| पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री की रोकथाम एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी अतरौली श्री राजीव द्विवेदी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक अतरौली श्री सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में थाना अतरौली पुलिस टीम ने गश्त/चेकिंग के दौरान अभियुक्त उमेश पुत्र फगुनी निवासी मौ0 बरौलिया टोला थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ को मय अवैध नशीले पदार्थ 1 किलो 319 ग्राम गाँजा सहित जनता इंटर कालेज से आगे चण्डोली रोड पर सरकारी टयूबवेल के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 392/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
उमेश पुत्र फगुनी निवासी मौ0 बरौलिया टोला थाना अतरौली जनपद अलीगढ़
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 392/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अतरौली जनपद अलीगढ़
2. मु0अ0सं0 69/2011 धारा 380 /457 भादवि थाना दहेलीगेट जनपद अलीगढ़
3. मु0अ0सं0 98/2011 धारा 382 भादवि धारा 411 भादवि थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़
4. मु0अ0सं0 99/2011 धारा 147/148/149/307/332/353/411 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़
5. मु0अ0सं0103 /2011 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़
6. मु0अ0सं0 195/2011 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़
7. मु0अ0सं0 496/2011 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़
8. मु0अ0सं0 752/2010 धारा 379 भादवि थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़
गिरफ्तारी का स्थान–
जनता आदर्श इंटर कालेज से आगे चण्डोली रोड पर सरकारी टयूबवेल के पास से
बरामदगी–
एक किलो 319 ग्राम अवैध गांजा
गिरफ्तार करने वाली टीम-
प्रभारी निरीक्षक श्री सत्यवीर सिंह थाना अतरौली
उ0नि0 श्री संदीप वर्मा थाना अतरौली
हे0कां0 311 मुकेश कुमार थाना अतरौली
कां0 2408 मनमोहन शर्मा थाना अतरौली