मा0 मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने राजकीय आईटीआई का किया निरीक्षण

Aligarh Media Desk


युवाओं को हुनरमंद बनाकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाना हमारी प्राथमिकता

-मा0 मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: मा0 मंत्री व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थित प्रदेश सरकार एवं टाटा टेक्नोलॉजी लि0 के सहयोग से निर्मित कौशलम केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने संस्थान में उपलब्ध अधोसंरचना, प्रशिक्षण की गुणवत्ता, छात्रों की उपस्थिति एवं प्लेसमेंट से संबंधित व्यवस्थाओं का गहनता से जायज़ा लिया। 

मा0 मंत्री जी ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। आधुनिक तकनीकी उपकरणों की उपलब्धता, स्मार्ट क्लासरूम की व्यवस्था, कौशल विकास के नए पाठ्यक्रमों को शामिल करने और उद्योगों से समन्वय स्थापित कर रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही परिसर की साफ-सफाई, प्रयोगशालाओं की स्थिति और सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा की गई। 

मा0 मंत्री जी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि तकनीकी शिक्षा संस्थान केवल डिग्री नहीं, बल्कि रोजगार और आत्मनिर्भरता का माध्यम बनें। उन्होंने कहा कि युवाओं को हुनरमंद बनाकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य के तहत संस्थान की कार्यप्रणाली को और अधिक दक्ष व प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक सुधारों को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि संस्थान के प्रशिक्षार्थियों का भ्रमण जिले में संचालित औद्योगिक इकाइयों, अधिष्ठानों में कराया जाए और औद्योगिक अधिष्ठानों के प्रतिनिधियों व माननीय जनप्रतिनिधियों को संस्थान में आमंत्रित कर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी व विचार विमर्श करके संस्थान में और उच्च श्रेणी का प्रशिक्षण प्रशिक्षार्थियों को प्रदान करने के लिए सहयोग लिया जाए। 

निरीक्षण के दौरान मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, मा0 महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री धर्मवीर सिंह लोधी, मण्डल अध्यक्ष सुभाष शुभानु समेत सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक (प्रशि०/शिक्षु०) अलीगढ़ मण्डल विनोद कुमार वाजपेई, नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजेश गौतम, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अतरौली मोहित कुमार, एमके लोहिया प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोल, कार्यदेशक दिनेश चन्द्र जोहरी  एवं हुकुम सिंह कार्यदेशक उपस्थित रहे।

--------