#हरदुआगंज: सगी चाची के प्यार में पागल भतीजा उसे अपने साथ भगा ले गया

Chanchal Varma

 


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ|जनपद के हरदुआगंज इलाके में रिश्तों को कलंकित करने का माममा सामने आया हैं| लगातार सामने आ रहे इसी तरह के मामलों में कुछ दिनों पहले सास का दामाद के साथ भागने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक ताजा मामला हरदुआगंज थाना क्षेत्र से बूढ़ासी गाँव में भतीजे और चाची के प्रेम संबंधों का सामने आया है। अपनी ही सगी चाची के प्यार में पागल भतीजा उसे अपने साथ भगा ले गया है। तीन बच्चों की मां (चाची) भतीजे के साथ जाते समय अपने दो बच्चों को भी साथ ले गई। पुलिस अब दोनों की तलाश कर रही है।


 उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रिश्तों को कलंकित करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले सास का दामाद के साथ भागने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक ताजा मामला भतीजे और चाची के प्रेम संबंधों का सामने आया है। अपनी ही सगी चाची के प्यार में पागल भतीजा उसे अपने साथ भगा ले गया है। तीन बच्चों की मां (चाची) भतीजे के साथ जाते समय अपने दो बच्चों को भी साथ ले गई। पुलिस अब दोनों की तलाश कर रही है।

पत्नी के भतीजे के साथ जाने के बाद पीड़ित पति ने हरदुआगंज थाने में लिखित तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उसने यह भी आरोप लगाया कि जिस भतीजे को उसने बचपन से अपने बच्चे की तरह पाला है, वह अब उसकी जान का दुश्मन बन गया है। पति का कहना है कि वह उसके इकलौते बेटे को भी अपने साथ ले गया है और वह उसे नुकसान पहुंचा सकता है।

हरदुआगंज थाना क्षेत्र निवासी जयराम ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी। शादी के बाद उसके तीन बच्चे भी हैं। पीड़ित ने बताया कि घर में रहते हुए उसकी पत्नी और भतीजे के बीच में प्रेम सम्बन्ध हो गए थे। जिसकी जानकारी होने के बाद उसने अपने भतीजे का घर पर आना-जाना बंद करा दिया था, लेकिन भतीजे ने उसे धमकी दी थी कि वह उसकी पत्नी को अपने साथ ले जाएगा और उसके वंश को भी खत्म कर देगा। अब आरोपी उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। वहीं, उसके बेटे को भी अपने साथ ले गया है। कहीं आरोपी उसके बेटे के साथ कुछ गलत न कर दे।

वहीं, इस मामले को लेकर हरदुआगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। पीड़ित ने अपने परिवार की जान का खतरा भी बताया है। मामले की जांच की जा रही है और दोनों की तलाश की जा रही है।