➡️ 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ भव्य आयोजन
➡️ डीआईजी व एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ किया योग
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय अलीगढ़ रेंज अलीगढ़ श्री प्रभाकर चौधरी व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन द्वारा 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में पुलिस कर्मियों के साथ योगाभ्यास किया गया एवं योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया ।
पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है, स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है, तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है, योग ना केवल मानसिक बल्कि शारीरिक लाभ प्रदान करता है बलकि योग से रक्त संचार भी बढ़ता है।
नियमित योग करने वाले व्यक्तियों के लिए योग एक बहुत ही अच्छा अभ्यास है। यह स्वस्थ जीवन शैली तथा बेहतर जीवन जीने में हमारी काफी सहायता करता है। योग वह क्रिया है, जिसके अन्तर्गत शरीर के विभिन्न भागों को एक साथ लाकर शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को सन्तुलित करने का कार्य किया जाता है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रवीन कुमार,पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती ममता कुरील, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री मयंक पाठक सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।