प्रतिदिन योग करने से दूर रहते हैं रोग: विष्णु भैया
अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|वार्ष्णेय समाज को समर्पित सबसे सशक्त युवा संगठन वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ रजिस्टर्ड ने 11 वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस स्थानीय श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर जोर शोर से मनाया ।
इस अवसर पर संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने योग के साथ साथ प्राणायाम , सूर्य नमस्कार , हास्यासन , वज्रासन , ताड़ासन , मंडूकासन , चक्रासन , भत्सिका , अनुलोम विलोम आदि की बारीकियों को समझते हुए किया । वहीं इस अवसर पर पतंजलि महिला योग संस्थान से जुड़ी मातृ शक्ति ने योग की बारीकियों को समझाया ।
इस अवसर पर वार्ष्णेय युवा संगठन के संस्थापक विष्णु भैया , सलाहकार एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , अध्यक्ष धनंजय वार्ष्णेय ज्वैलर्स , राशी वार्ष्णेय, महामंत्री मनोज गुप्ता लकी, रोहित पीतल , गौरांग वार्ष्णेय स्टील , राहुल सरस्वती ,अमित कोल, हिमांशु वार्ष्णेय एन के , अतुल सायकिल , सुमित गोटेवाल, अजय पेठा ने सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया ।
8 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा 'योगा महाकुंभ' का विशाल आयोजन
21 जून 2025, 11वेंअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कर्नल अजय लूंबा के नेतृत्व में 8 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा मेगा इवेंट 'योग महाकुंभ' का शानदार आयोजन किया गया।
मीडिया ओआइसी मेजर ए के सिंह ने बताया कि विगत एक माह से चले आ रहे योग शिविरों के अंतिम चरण में योग महाकुंभ को सुगम और स्मरणीय बनाने हेतु बटालियन के 2463 कैडेट्स को पांच भागों में क्रमशः एएमयू शारीरिक शिक्षा विभाग ग्राउंड (668 कैडेट्स) नोडल प्रभारी सूबेदार मेजर धर्मेंद्र सिंह, डीएस कॉलेज ग्राउंड (410 कैडेट्स) नोडल प्रभारी डॉक्टर विपिन कुमार, मंगलायतन यूनिवर्सिटी (752कैडेट्स) नोडल प्रभारी सूबेदार धारा सिंह बलविंदर सिंह, खुशीराम महाविद्यालय खैर (275 कैडेट्स ) नोडल प्रभारी डॉक्टर मनोज कुमार एवं केएमबी इंटर कॉलेज अतरौली (358 कैडेट्स )नोडल प्रभारी मेजर पी के श्रोतिया, में बांटकर सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। आज के इस मेगा इवेंट में लगभग 2463 कैडेट्स सहित आम जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कमांडिंग अफसर कर्नल अजय लूंबा ने बताया कि इस वर्ष के योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग" के तहत हुए इस महाकुंभ के आयोजन में समग्र कल्याण और पर्यावरण सद्भाव को बढ़ावा देने के साथ साथ मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के संतुलन पर भी जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि योग सिर्फ व्यायाम नहीं यह एक जीवन शैली है जो हमें प्रकृति के साथ जोड़ती है। योग प्रशिक्षकों की टीम ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, भ्रामरी, अनुलोम- विलोम, ध्यान अभ्यास आदि का प्रशिक्षण और अभ्यास करा कर इस आयोजन को सफल बनाया। प्रतिभागियों ने इसे तनाव मुक्ति और आत्मिक शांति का अनुभव बताया। प्रशासनिक अधिकारी कर्नल योगेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस योगा महाकुंभ के आयोजन का उद्देश्य "जन-जन में योग के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ समाज की ओर कदम बढ़ाना है।" इस आयोजन में 8 यूपी बटालियन की सभी उप इकाइयों, स्कूल- कॉलेज और उनके कैडेट्स तथा एनसीसी अफसर एवं एवं पी आई स्टाफ ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और आयोजन को अविस्मरणीय बनाया।