अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| थाना पर पंजीकृत साइबर अपराध में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त को बी-वारंट पर गैंर प्रांत केन्द्रीय कारागार अमहदाबाद से साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ की टीम द्वारा तलब कराया गया।
वादी नरेश चन्द्र पुत्र स्व शिव लाल सिंघल निवासी 9 विवेक विहार कालोनी आगरा रोड थाना सासनी गेट को फोन करके वादी के मोबाइल नम्बकर का दुरूप्रयोग होने पर एफ0आई0आर दर्ज होना बताकर वादी को डिजिटल अरेस्ट2 करके बताये गये बैंक खातों मे RTGS के माध्यम से 18,61,578/- रुपये ट्रांसफर कराकर ठगी कर लेने के सम्बन्ध में दाखिल प्रार्थना पत्र के आधार पर साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ में मु0अ0सं0 49/2024 धारा 318(4)/308(2)/61(2) BNS व 66(D) आई0टी0 एक्ट आईटी दिनांक 13.11.2024 को पंजीकृत किया गया।
श्री संजीव सुमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ महोदय द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम व साइबर अपराध के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमती ममता कुरील पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद अलीगढ़ एवं श्रीमति सर्जना सिंह पुलिस उपाधीक्षक अपराध जनपद अलीगढ़, महोदया के निकट पर्येवेक्षण में साइबर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशो के अनुपालन में उक्त अपराध में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना जनपद अलीगढ़ द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुये अभिसूचना संकलन करके विवेचना अमल में लायी गयी।
विवेचना से अभियुक्त धार्मिक पाबारी पुत्र रसिक भाई निवासी पटेल कालोनी नम्बर 9,श्रीजी कूप अपूर्वा रेजीडेंसी के सामने थाना सिटी बी डिविजन जिला जामनगर गुजरात 361008 का नाम उक्त साइबर ठगी करने वाले गैंग में सक्रिय सदस्य जो साइबर ठगी के लिए लोगों के बैंक खाते कमीशन पर लेकर उनमें साइबर ठगी के पैंसो को जमा कराकर फिर विड्राल कराके पैसे को अपने अन्य साइबर अपराधियों के साथ बाँट लेता था इस अपराध में संलिप्ता के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त प्रकाश में आया जो थाना साइबर क्राइम अहमदाबाद के मु0अ0सं0 163/2024 धारा 318(4) बीएनएस 2023 व 66सी/66डी में गिरफ्तार होकर केन्द्रीय कारागार अहमदाबाद में निरुद्ध चल रहा था । धार्मिक पाबारी उपरोक्त का माननीय न्यायालय से बी वारंट निर्गत कराकर एवं तलबी कराकर दिनांक 07.07.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराकर रिमाण्ड स्वीकृत कराया गया ।
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 285/2021 धारा 170,406,419 भादवि व 66सी/66डी आई0टी0 एक्ट
थाना जैतपुर सिटी जिला राजकोट,गुजरात
2- मु0अ0सं0 163/2024 धारा 318(4) बीएनएस 2023 व 66सी/66डी आई0टी0 एक्ट
थाना साइबर क्राइम अहमदाबाद,गुजरात
3- मु0अ0सं0 49/2024 धारा 318(4)/308(2)/61(2) BNS व 66(D) आई0टी0 एक्ट आईटी
विवेचना/तकनीकी सहायता करने वाली टीम का विवरण
1- सुरेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक
2- उ0नि0 अमित कुमार
3- यू0टी0/वशिष्ठ लिपिक मौ0 अंजर खाँ
4- आरक्षी विकास कुमार
साइबर क्राइम थाना जनपद अलीगढ़