श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत एसएसपी ने आयोजकों के साथ की बैठक

Aligarh Media Desk

पुलिस, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 11 जुलाई से आरम्भ हो रहे श्रावण मास के प्रथम सोमवार 14 जुलाई, द्वितीय सोमवार एवं शिवरात्रि 21 जुलाई, हरियाली तीज 27 जुलाई, तृतीय सोमवार 28 जुलाई, चतुर्थ सोमवार 04 अगस्त एवं रक्षाबंधन 09 अगस्त महत्वपूर्ण पर्वों के दृष्टिगत जिले में स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था एवं कानून-शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी सिटी मृगांक पाठक समेत समस्त एसडीएम, सीओ एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एसएसपी संजीव सुमन ने नगर निगम एवं सभी नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रमुख बाजारों, मंदिरों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए। जल भराव की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के लिए भी निर्देशित दिए गए। विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक तैयारियां करने और फाल्ट होने की स्थिति में तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती एवं ड्रोन, सीसीटीवी से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष यातायात योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए ताकि पर्वों के दौरान यातायात बाधित न हो। सभी एसडीएम व सीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें कराने और स्थानीय लोगों के सहयोग से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए गए।


एसएसपी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय से कार्य करें और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि पर्वों के दौरान नागरिकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। डीजे की ऊँचाई मानक के अनुरूप रखे जाने के निर्देश दिये गए। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम एवं सीओ से संयुक्त रूप से बारी-बारी क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि वह नियमित रूप से संयुक्त भ्रमण करें, हर छोटी-बड़ी घटना की उन्हें जानकारी होनी चाहिए। 

बैठक में खेरेश्वर धाम, अचलेश्वर, पथवारी मन्दिर, शिव मंदिर अनूप शहर रोड, भूमिया बाबा मंदिर, शिव मंदिर बिजौली से आए आयोजकों से भी उनकी समस्याओं को सुन निराकरण करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार से तैयारियां मुकम्मल कर ली जाएं। शिविर स्थापना मार्ग से हट कर किनारे बाई तरफ की जाए ताकि आवागमन में परेशानी न हो। खाद्य सुरक्षा एवं अग्निशमन अधिकारियों को हर प्रकार से तैयार रहने और समय से पूर्व शिविर एवं खाद्यान्न की जाँच करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुए टीम भावना के साथ कार्य करें।

एसपी ट्रैफिक ने कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए चार प्रमुख मार्गों पर साइनेज, प्रकाश व्यवस्था  एवं बैरियर का कार्य समय से पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि कोई नई परंपरा के साथ ही निर्धारित रूट व्यवस्था से इतर कांवड यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी जाए। 

---

श्रावण मास में कांवड़ियों के सुरक्षित आवागमन एवं मन्दिरों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था/ जलाभिषेक के सम्बन्ध में की गई गोष्ठी

चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी


श्रावण मास कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों एवं मन्दिरों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था/ जलाभिषेक के संबंध में आज दिनांक 07.07.2025 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय एवं एडीएम सिटी श्री अमित कुमार भट्ट द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया ।


एसएसपी महोदय द्वारा धार्मिक कांवड यात्रा के सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । कांवड़ यात्रा को शांति पूर्ण एवं सुरक्षित माहौल प्रदान करना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है । 

एसएसपी महोदय द्वारा गोष्ठी में निम्न दिशा-निर्देश दिए गए-

▪️ सुरक्षा प्रबंधन के अंतर्गत संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिभीड़ वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां पर्याप्त संख्या में अनुभवी पुलिस बल, रिज़र्व टीमें, महिला पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी । संदिग्ध गतिविधियों के दृष्टिगत सादे बस्त्रों में एलआईयू टीम द्वारा भी निगरानी रखी जायेगी ।

▪️ यातायात नियंत्रण और आवागमन व्यवस्था के अंतर्गत सभी मुख्य मार्गों, कांवड़ रूट, वैकल्पिक मार्गों एवं पार्किंग स्थलों का ट्रैफिक प्लान तैयार कर उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा भारी वाहनों के डायवर्जन, मोबाइल पेट्रोलिंग एवं पैदल और डाक कांवड़ियों के लिए सुरक्षित व सुव्यवस्थित मार्ग सुनिश्चित किए जाएं ।


▪️ मन्दिरों में श्रद्धालुओं को बेरिकेटिंग लगाकर कतार में दर्शन हेतु प्रवेश कराया जाय जिससे जलाभिषेक करने में कोई परेशानी न हो, मन्दिर के अन्दर भीड़ एकत्रित न होने दी जाए । श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया जाए ।

▪️ तकनीकी निगरानी और संचार व्यवस्था के अंतर्गत CCTV कैमरों, ड्रोन और बॉडी वॉर्न कैमरों की मदद से सभी मार्गों एवं धार्मिक स्थलों की निगरानी की जायेगी । किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु कन्ट्रोल रूम बनाकर क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) निरंतर सक्रिय रहेगी । सोशल मीडिया टीम को झूठी सूचना, किसी भी अफवाह या आपत्तिजनक सामग्री पर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश दिये गये एवं भ्रामक सूचना का खण्डन करते हुए त्वरित, प्रमाणिक एवं सकारात्मक जानकारी प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया ।


▪️ जनसहयोग, समन्वय एवं मूलभूत सेवाओं के तहत श्रद्धालुओं के लिए विद्युत, पेयजल, चिकित्सा सहायता, मोबाइल टॉयलेट, रात्रि विश्राम स्थलों, शिविरों, धर्मशालाओं की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन के समन्वय से करने के निर्देश दिये । 

▪️ कानून व्यवस्था एवं नैतिक वातावरण सुनिश्चित करने हेतु कांवड़ यात्रा मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में मांस, एवं मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए। श्रद्धालुओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित हो तथा असामाजिक या साम्प्रदायिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए ।


मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रवीन कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नीरज त्यागी, सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व जनता के सम्भ्रांत व्यक्ति व धर्मगुरू मौजूद रहे ।