Skill Course M.Voc बंद, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे 22 जुलाई को दोबारा होगा विरोध-प्रदर्शन

Aligarh Media Desk
(छात्रों का शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन: फाईल फोटो)

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लॉन्च किया गया 'Skill Course M.Voc' (Aligarh Muslim University) आज पूरी तरह ठप पड़ा है। तीन साल की पढ़ाई के बाद न M.Tech में दाख़िला मिल रहा है और न ही बच्चों को कोई नौकरी का अवसर मिल रहा है। बच्चों ने यह कोर्स इस भरोसे पर चुना था कि यह स्किल-आधारित, रोजगारोन्मुखी और उच्च शिक्षा से जुड़ा हुआ होगा।

आपको बताते चले कि गत 30 मई को इस मामले को लेकर छात्रों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया था और Assistant Proctor रिफ़त जहाँ व Controller से मिलकर समाधान की मांग की थी। 1 जून को 'अमर उजाला' अखबार में यह खबर प्रकाशित हुई थी जिसमें Deputy Proctor हस्मत राव का बयान था कि छात्रों की मांग का प्रस्ताव बनाकर VC कार्यालय में जमा कर दिया गया है। Controller ने भी अलग से प्रस्ताव बनाकर कुलपति कार्यालय में जमा कर दिया है, लेकिन दुर्भाग्य से वह फाइल आज तक सिर्फ़ धूल फांक रही है। न कोई निर्णय लिया गया, न कोई जवाब मिला।"

"इसके बाद 19 जुलाई को छात्र आवेदन के साथ Proctor Office पहुँचे, जहाँ Section Officer तमकीन ख़ान से मिलकर अपनी समस्या रखी और बताया कि यदि कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे 22 जुलाई को दोबारा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे।"