अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज: मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय एवं जिला मलेरिया अधिकारी विनीता मिश्रा के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदुआगंज के अंतर्गत ग्राम बारौठा में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक कर उनके बचाव एवं रोकथाम के उपायों से अवगत कराया गया।
इस दौरान दस्तक अभियान जुलाई 2025 के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई सोर्स रिडक्शन गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। टीम ने प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से संवाद कर प्रश्नोत्तर के माध्यम से मच्छर जनित, जल जनित एवं अन्य संचारी रोगों की जानकारी साझा की। विद्यार्थियों को ‘क्या करें, क्या न करें’ की जानकारी देकर व्यक्तिगत स्वच्छता एवं वातावरणीय स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।
टीम में वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वार्ष्णेय, ऋषि कुमार, एच.एस. कुमारपाल सिंह, बीसीपीएम विश्वदीप, ग्राम प्रधान सुभाष चंद, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, एसएफडब्ल्यू अजय एवं मदन सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य टीमों की सक्रिय सहभागिता रही।
जनसहयोग एवं जनजागरूकता के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम में यह अभियान प्रभावी भूमिका निभा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।