थाना बन्नादेवी पुलिस टीम ने शातिर चोर गिरफ्तार किया, मोबाईल बरामद

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|थाना बन्नादेवी पुलिस टीम ने शातिर चोर गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किये है| पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बन्नादेवी पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0- 494/2025 धारा 69/351(2)/351(3)/351(4) बीएनएस में वांछित अभियुक्त सागर पुत्र भगवान सिंह निवासी मौहल्ला महावीरगंज वार्ड नं0- 02 जलेसर सिटी थाना जलेसर जिला एटा को मय चोरी के दो मोबाइल फोन (रियलमी व विवो) सहित चोब सिंह स्कूल के पास खैर बाईपास रोड से गिरफ्तार किया गया । 


गिरफ्तार अभियुक्त-

सागर पुत्र भगवान सिंह निवासी मौहल्ला महावीरगंज वार्ड नं0- 02 जलेसर सिटी थाना जलेसर जिला एटा 

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0- 494/2025 धारा 69/351(2)/351(3)/351(4) बीएनएस

बरामदगी-

दो मोबाइल फोन (रियलमी व वीवो)

गिरफ्तारी का स्थान-

चोब सिंह स्कूल के पास खैर बाईपास रोड थाना क्षेत्र बन्नादेवी