अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ - रोटरी नवीन सत्र के प्रथम दिवस और डॉक्टर दिवस तथा चार्टर अकाउंटेंट दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ गोल्ड द्वारा शहर के स्थानीय अस्पताल शर्मा ऑर्थोपेडिक सेंटर को एक व्हील चेयर प्रदान की, जिससे मरीजों की सहायता हो सके। क्लब द्वारा डॉक्टर डे व चार्टर अकाउंटेंट डे पर क्लब के सभी व अन्य डॉक्टर्स तथा सी ए का सम्मान करते हुए क्लब अध्यक्ष रोटे दीपक अग्रवाल ने सभी अतिथियों को पटका व माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने के लिए हमारे सभी डॉक्टर्स तन, मन , धन से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हम आज उनके विशेष दिन पर उनका सम्मान करते हैं। साथ ही उन चार्टर अकाउंटेंट को भी नमन करते हैं जो वित्तीय ईमानदारी और पारदर्शिता के प्रतीक हैं।। क्लब सचिव रोटे नवीन शर्मा ने क्लब के सह मंडलाध्यक्ष रोटे राजीव अग्रवाल, सी डी एस रोटे तरुण सक्सेना व क्लब जी एस आर रोटे अनुराग गुप्ता को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे भेंट किये।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रोटे धर्मेंद्र गुप्ता, रो अमित अग्रवाल, रो अजय लिथो, रो डॉ मनोरंजन वार्ष्णेय, रो डॉ ईशान भारद्वाज, रो डॉ अभिनव वर्मा, रो अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।