काँवड़ यात्रा एवं श्रावण शिवरात्रि के लिए व्यापक तैयारियाँ, कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर: आयुक्त

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने शुक्रवार को काँवड़ यात्रा मार्गों अलीगढ़ रामघाट-कल्याण मार्ग पर पीएसी के सामने तालानगरी, रसिक टॉवर, क्वार्सी चौराहा ओवर ब्रिज, विजडम पब्लिक स्कूल, किशनपुर तिराहे से मैरिस रोड, तहसील कोल, नुमाईश मैदान के पास रघुनाथ पैलेस, सारसौल चौराहा, खेरेश्वर धाम मन्दिर सहित कई मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। दोपहर बाद उन्होंने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। 

 आयुक्त ने कहा कि काँवड़ यात्रा और शिवरात्रि का आयोजन शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि काँवड़ मार्गों पर साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा, विद्युत और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेशों और अफवाहों पर कड़ी नजर रखने तथा जरूरत पड़ने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने आगामी 8 जुलाई 2025 को मेरठ में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में प्रस्तावित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक का हवाला देते हुए बताया कि इस पूर्व तैयारी बैठक का उद्देश्य जनपदवार स्थिति की समीक्षा कर कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।


जिलों की तैयारियों का विवरण:

अलीगढ़: डीएम संजीव रंजन ने बताया कि रामघाट व संकरा घाटों से जल भरा जाता है। सड़कों के चिन्हित स्थानों पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। प्रमुख मंदिरों यथा खेरेश्वर एवं अचल ताल के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस, रिज़र्व वार्ड आदि का इंतज़ाम सुनिश्चित किया गया है। नगर निगम द्वारा साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं में तेजी लाई जा रही है।

एटा: डीएम प्रेम रंजन ने बताया कि रूटों का संयुक्त सर्वे कर ट्रैफिक डायवर्जन की तैयारी कर ली गई है। आवश्यकता पर स्कूलों को बंद कराया जाता है। विद्युत पोल सुरक्षित करने, जलभराव की स्थिति में पंपिंग करने और एम्बुलेंस व ऐंटी-वेनम इंजेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित है।     

  कासगंज: डीएम मेघा रूपम ने बताया कि चार प्रमुख घाटों से काँवड़िये जल भरते हैं, डाक काँवड़ भी निकलती हैं। विगत 5 वर्षों से कोई बड़ी घटना नहीं हुई। जलभराव की समस्या निपटारे को कार्य प्रगति पर है, जो जल्द पूरा हो जाएगा। पुलिस-प्रशासन की ड्यूटियां निर्धारित हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिशासी अभियंता ग्रामीण विद्युत एवं एनएचएआई द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं किया जा रहा है। 

 हाथरस: डीएम राहुल पांडेय ने बताया कि कासगंज व नरौरा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी रूट का निरीक्षण पूरा कर लिया गया है। 400 वॉलिंटियर्स की सूची तैयार, रूट पर रोशनी, साइनेज, कैम्प और अन्य सुविधाओं के लिए कार्य योजना तैयार है। आबकारी दुकानों के कवरिंग सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं पर रणनीति बनाई गई है।

आयुक्त ने विशेष रूप से अलीगढ़ में सड़कों की मरम्मत और जलभराव की समस्या के तत्काल समाधान के लिए मजिस्ट्रेट तैनात करने और कार्य प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त द्वारा गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्य अभियन्ता विद्युत सन्दीप पाण्डेय की अनुपस्थिति के लिए उन्हें कार्यालय में उपस्थित होने और तत्काल जिलाधिकारी कासगंज से सम्पर्क करने के लिए मुख्य अभियन्ता अलीगढ़ को निर्देशित किया गया। कमिश्नर ने सभी जिलाधिकारियों को मजिस्ट्रेट तैनात करते हुए जलभराव एवं सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त चिकित्सा विभाग को सभी अस्पतालों में ओपीडी एवं इमरजेन्सी सेवाएं 24ग7 सुचारू रखने काँवड़ यात्रा मार्गों पर एम्बुलेंस की तैनाती एवं चिकित्सा कैम्प लगाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान समस्त जिलाधिकारियों को फूड सेफ्टी विभाग के द्वारा सभी ढाबों, रेस्ट्रोरेन्ट एवं खाने-पीने की चीजों के निगरानी एवं सैम्पिलिंग के निर्देश दिये गये।

 जनमानस से अपील: आयुक्त संगीता सिंह ने काँवड़ यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। किसी भी समस्या के लिए तत्काल पुलिस या स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मंडल प्रशासन काँवड़ यात्रा और शिवरात्रि को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह संकल्पित है।

 बैठक में डीएम, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, डीएफओ, सीएमओ, नगर आयुक्त, अधीक्षण अभियंता विद्युत, एआरटीओ, अधिशासी अभियंता लोनिवि, सेतु निगम समेत अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


काँवड़ यात्रा को लेकर कमिश्नर सख्त, भ्रमण कर किया निरीक्षण

काँवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही शिकायतों के संदर्भ में संगीता सिंह, आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ द्वारा शहर में सभी काँवड़ यात्रा मार्गों अलीगढ़ रामघाट-कल्याण मार्ग पर पीएसी के सामने तालानगरी, रसिक टॉवर, क्वार्सी चौराहा ओवर ब्रिज, विजडम पब्लिक स्कूल, किशनपुर तिराहे से मैरिस रोड, तहसील कोल, नुमाईश मैदान के पास रघुनाथ पैलेस, सारसौल चौराहा, खेरेश्वर धाम मन्दिर सहित कई मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, चीफ स्मार्ट सिटी एवं पुलिस विभाग से अधिकारी मौजूद रहे। पीएसी के सामने क्षतिग्रस्त सड़क एवं जलभराव और क्वार्सी ओवर ब्रिज के दोनों ओर क्षतिग्रस्त सड़क को आयुक्त द्वारा गम्भीरता से लेते हुए पीडब्ल्यूडी को सड़क की मरम्मत और नगर निगम को जल निकासी के सख्त निर्देश दिये गये। सभी स्थलों पर पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम की क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत के लिए पैचवर्क प्रत्येक दशा में 6 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। आयुक्त द्वारा जलभराव समस्या को गम्भीरता से लेते हुए अपर नगर आयुक्त को ऐसे सभी जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए तत्काल जल निकासी कराने के निर्देश दिये गये। 

     पुलिस अधीक्षक यातायात को कॉंवड़ यात्रा के सभी मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने एवं आवशयकतानुसार रूट डायवर्जन के निर्देश दिये गये। दीन दयाल चिकित्सालय के सामने विजडम पब्लिक स्कूल के पास दोनों ओर सर्विस रोड की चौड़ाई कम होने के दृष्टिगत कॉवड़ यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग चिन्हित करने और नगर निगम को मार्ग पर अतिक्रमण हटवाने के साथ विद्युत विभाग को तारों की ऊंचाई एवं पोलों पर प्लास्टिक कवर चढ़ाने के निर्देश भी दिये गये। पीडब्ल्यूडी द्वारा सभी सड़क मार्गों पर किये जा रहे धीमी गति से कार्यों को लेकर अधिशासी अभियन्ता के प्रति गहरा रोष प्रकट करते हुए उन्हें प्रत्येक दशा में कॉंवड़ यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये।

------