प्रत्येक सोमवार एवं शिवरात्रि पर्व ,हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज, नागपंचमी, रक्षाबंधन पर्व)
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | विगत वर्षो की भांति इस वर्ष श्रावण मास दिनांक 11-07-2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 09-08-2025 तक चलेगा। श्रावण मास के अन्तर्गत प्रत्येक सोमवार जो क्रमशः दिनांक 14-07-2025, 21-07-2025, 28-07-2025, 04-08-2025 एवं दिनांक 23-07-2025 को श्रावण शिवरात्रि, दिनांक 27-07-2025 को हरियाली तीज, दिनांक 29-07-2025 को नागपंचमी, दिनांक 09-08-2025 को रक्षाबन्धन का त्योहार मनाया जायेगा। इन तिथियों पर जनपद के विभिन्न शिव मन्दिरों पर जलाभिषेक किया जायेगा मुख्य रूप से अचलताल, खेरेश्वरधाम एंव भूमिया बाबा (गभाना) पर श्रद्वालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जायेगा तथा दिनांक 23-07-2025 को मुख्य शिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा। इस अवसर पर खेरेश्वर धाम तथा अचलताल पर काफी संख्या में श्रद्वालुओं/कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक किया जायेगा। जनपद अलीगढ़ में श्रावण मास के अवसर पर कांवड़िये रामघाट/छेरत रोड से होते हुये क्वार्सी चौराहा से अचलताल, खेरेश्वर, मथुरा एवं हाथरस/आगरा की ओर होकर अपने अपने गन्तव्य को जाते है।
यातायात-डायवर्जन
🔴प्रत्येक सोमवार दिनांक 14-07-2025, 21-07-2025, 28-07-2025, 04-08-2025 एवं दिनांक 23-07-2025 को श्रावण शिवरात्रि, दिनांक 27-07-2025 को हरियाली तीज, दिनांक 29-07-2025 को नागपंचमी, दिनांक 09-08-2025 को रक्षाबन्धन पर्व
🔴समय- उक्त तिथियों से एक दिन पूर्व सायंकाल 20.00 बजे से अगले दिवस सायंकाल 22.00 बजे तक
1- दिल्ली, खुर्जा की तरफ से शहर/खेरेश्वर चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कामर्शियल वाहन जिनको एटा, कानपुर, आगरा, मथुरा की तरफ जाना है ऐसे समस्त प्रकार के वाहन शहर/खेरेश्वर चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन टोल गभाना से डायवर्ट होकर धौरऊ/सोमना मोड़/गभाना, खैर इगलास, सासनी, सिकन्द्राराऊ होते हुये अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे। (कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक गभाना/लौधा/यातायात पुलिस)
2- खैर/टप्पल की तरफ से अलीगढ़ शहर/खेरेश्वर चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कामर्शियल वाहन शहर/खेरेश्वर चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे। समस्त प्रकार के हल्के वाहनों को ग्राम हरिदासपुर तिराहे लोधा से जीटी रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा एवं समस्त प्रकार के भारी/कामर्शियल वाहनो को खैर से ही गोन्डा इगलास की तरफ डायवर्ट करेंगें । (कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक गभाना/लौधा/खैर/टप्पल/यातायात पुलिस)
3- मथुरा/इगलास की ओर से अलीगढ़ शहर/खेरेश्वर चौराहा/नादा पुल की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कामर्शियल वाहन अलीगढ़ शहर/खेरेश्वर चौराहा/नादा पुल की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे। इन वाहनों को पुराना बाईपास मथुरा पेट्रॉल पम्प गन्दा नाला से वन चेतना केन्द्र मडराक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा तथा जिन वाहनों को खुर्जा, बुलन्दशहर, दिल्ली की तरफ जाना है ऐसे वाहनों को इगलास से ही गौन्डा, खैर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। (कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक इगलास/गोन्डा/खैर/ मडराक/सासनीगेट/यातायात पुलिस)
4- आगरा की तरफ से अलीगढ़ शहर/सासनीगेट की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी/कामर्शिलय वाहन शहर/सासनीगेट चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे। इन वाहनों को वन चेतना केन्द्र/दाउद खॉ फाटक तिराहे से इगलास रोड की तरफ गन्दा नाला पैट्रोल पम्प चौराहे से इगलास गोन्डा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। (कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक इगलास/मडराक/सासनीगेट/यातायात पुलिस)
5- कानपुर एटा की तरफ से अलीगढ़ शहर/खेरेश्वर चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कामर्शियल वाहनों को सिकन्द्राराऊ हाथरस से एवं गोपी/पनैठी अकराबाद से सासनी/इगलास/गोन्डा/खैर होते हुये गभाना की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। (कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक इगलास/मडराक/सासनीगेट/ अकराबाद/ गॉधीपार्क/यातायात पुलिस)
6- रामघाट रोड पर अतरौली से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कामर्शियल वाहन शहर/क्वार्सी चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे। इन वाहनों को अवन्तीवाई/पैठ चौराहा अतरौली से कासगंज तथा गोधा, छतारी, डिबाई की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। (कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक अतरौली/हरदुआगंज/ महुआखेडा/क्वार्सी/यातायात पुलिस)
7- बुलन्दशहर डिबाई से अलीगढ़ शहर/सारसौल चौराहा/क्वार्सी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कामर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे, इन वाहनों को सुमेरा झाल थाना जवां से बरौली गभाना की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।़(कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक/थाना जवां/क्वार्सी/यातायात पुलिस)
8- सारसौल चौराहे से नादा पुल/खेरेश्वर की तरफ समस्त प्रकार के भारी एवं चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। सारसौल चौराहे से नादापुल खैर की तरफ जाने वाले वाहन भांकरी होकर नया बाईपास से अपनेे अपने गन्तव्य तक जा सकेगें। जिन्हें खैर रोड या यमुना एक्सप्रेस-वे तक जाना है वह जीटी रोड भुखरावली रघुनाथ फार्म के बगल से जिरोली रोड होकर लोधा पहुँचकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। (कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक लोधा/बन्नादेवी /रोरावर/खैर/टप्पल/यातायात पुलिस)
*रोडबेज बसों का संचालन*
*प्रत्येक सोमवार एवं शिवरात्रि के पर्व पर एक दिन पूर्व 20.00 बजे से रोडबेज की बसों का अलीगढ़ शहर में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा-*
ऽ बोनेर तिराहा, कमालपुर, आगरा चेन्जर, मथुरा चेन्जर, खैरश्वर चौराहा, भांकरी से रोडबेज बसों का शहर के अन्दर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। ये सभी रोडबेज की बसें बाईपास होकर ही अपने अपने गन्तव्य को आ-जा सकेंगी।
ऽ अतरौली रामघाट रोड की तरफ से अलीगढ़ क्वार्सी चौराहे की ओर आने वाली रोडबेज बसें तालानगरी स्थित सन्त फिदलिस स्कूल के सामने स्थित मैदान तक आ सकेंगी। तथा यहीं से वापस डायवर्ट होकर अतरौली होते हुये अपने अपने गन्तव्य को जायेंगी।
ऽ बुलन्दशहर डिबाई/पहासू/सम्भल से अलीगढ़ की ओर आने वाली रोडबेज बसें महेशपुर तिराहा तक आयेंगी तथा यही से वापस डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।
प्राईवेट बसों का संचालन
-शहर मे प्राईवेट बसों का संचालन निम्नवत किया जायेगा-
(उक्त तिथियों के एक दिवस पूर्व से अगले दिवस तक)
1- अतरौली को आने जाने वाली प्राईवेट बसों का सचांलन तालानगरी स्थित सन्त फिदेलिस स्कूल के सामने स्थित मैदान से किया जायेगा।
2- कासिमपुर, सम्भल, पहासू की तरफ जाने वाली प्राईवेट बसों का सचांलन शहर से बाहर स्थित एफ0एम0 टावर तिराहा पैट्रोल पम्प के पास से किया जायेगा।
3- खैर की तरफ जाने वाली प्राईवेट बसों का सचांलन हरिदासपुर तिराहा लोधा से किया जायेगा।
4- अकराबाद की तरफ जाने वाली प्राईबेट बसों का संचालन धनीपुर मण्डी से किया जायेगा।
5- इगलास की तरफ जाने वाली प्राईवेट बसो का संचालन मथुरा रोड गन्दा नाला पैट्रोल पम्प चौराहा से किया जायेगा।
6- सासनी की तरफ जाने वाली प्राईवेट बसों का संचालन वन चेतना केन्द्र आगरा रोड तिराहा से किया जायेगा।
🚨नो-ट्रैफिक जोन🚨
निम्न स्थानों पर समस्त प्रकार के वाहनों का सचांलन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा-
1- सारसोल से नादा पुल से खैरेश्वर मन्दिर तक।
2- एटा चुंगी से दुबे पड़ाव होकर कम्पनी बाग चौराहा तक।
🔸 *नोट*
1- खेरेश्वर चौराहे से नादापुल की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। यह ट्रैफिक खेरश्वर चौराहे पर रोका जायेगा और खेरेश्वर चौराहे से ही नये बाईपास पर डायवर्ट किया जायेगा जो बायें अथवा दायें आगे बढ़कर किसी भी चेन्जर/एग्जिट से अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2- उपरोक्त डायवर्जन व इसके समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा। खैरेश्वर चौराहे पर रोडबेज बस एवं अन्य हल्के वाहनों का आवागमन धीमी गति से जारी रहेगा तथा श्रद्धालुओं की संख्या के दृष्टिगत वाहनों का संचालन रोककर किया जायेगा।
3- जिन स्थानों पर यातायात पुलिस बल नहीं लगाया गया है उन स्थानों पर सम्बन्धित थाना प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यातायात व्यवस्था का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
4- एम्बुलेन्स एवं आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित समस्त प्रकार के वाहन उक्त प्रतिबन्धों से मुक्त रहेगें।
5- उपरोक्त डायवर्जन प्वाइन्ट एवं समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा।