➡️ कांवड़ रूट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में दिए सख्त निर्देश
अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ संजीव सुमन महोदय द्वारा रामघाट रोड क्वार्सी से अतरौली बॉर्डर तक कांवड़ रूट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और यात्रा मार्ग की तैयारियों को परखा।
निरीक्षण के दौरान, मार्ग में बने होटल, ढाबे एवं अन्य खानपान केंद्रों को परिसर के आस-पास साफ-सफाई रखने एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये । तथा रूट पर बने विश्राम स्थलों में पर्याप्त छाया, जल और चिकित्सीय सुविधा की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए संवेदनशील स्थलों पर महिला पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिये गये ।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार कांवड़ियों की निगरानी करने हेतु कन्ट्रॉल रूम को निर्देशित किया गया । खराब कैमरों की मरम्मत, वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था और जगह –जगह पर पुलिस पिकेट्स की तैनाती के भी निर्देश दिए गए । आपात स्थिति के लिए कंट्रोल रूम एवं रेस्क्यू टीमों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिये गये ।
एसएसपी ने समस्त अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए ।
- पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात ने एडीएम सिटी के साथ ICCC का किया निरीक्षण
- कन्ट्रोल रूम से कनेक्टेड कांवड़ रूट के सीसीटीवी कैमरों की फीडिंग चेक की
पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक , पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रवीन कुमार द्वारा एडीएम सिटी श्री अमित कुमार भट्ट के साथ नगर निगम स्थित इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में स्थापित सीसीटीवी कन्ट्रॉल रूम का गहनता से निरीक्षण किया गया । ICCC में कन्ट्रोल रूम से कनेक्टेड कांवड़ रूट के सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य तकनीकी उपकरणों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा एवं कैमरों की लाइव फीडिंग चेक की ।
जनपद पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कड़े बन्दोबस्त किये गये हैं, जिले में कांवडियों से जुड़े मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मानीटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही है, कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों द्वारा कैमरों की लगातार निगरानी रखी जा रही है । शहर के प्रमुख चौराहों और महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे ये कैमरे सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग में 550 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जो कंट्रोल रूम के जरिए कांवड़ क्षेत्र की 24*7 सतत निगरानी की जा रही है ।