तमंचे के बल पर स्कूल वैन से बालक का अपहरण, पिता व स्वजन पर आरोप

लोकेश चौधरी

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, इगलास |अलीगढ़ मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर तहसील इगलास क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांव चंदफरी निवासी ज्योति ने आरोप लगाया कि उसके छह वर्षीय पुत्र निकुंज का अपहरण उसके पति राहुल पुत्र रामपाल निवासी फरीदाबाद ने अपने स्वजनों के साथ मिलकर स्कूल वैन से कर लिया। घटना अलीगढ़-मथुरा रोड पर गांव सहारा के पास उस वक्त हुई जब निकुंज इगलास पढ़ने जा रहा था। ज्योति के अनुसार जैसे ही स्कूल वैन गांव सहारा के पास पहुंची, दो गाड़ियों से आए आरोपितों ने वैन को रोक लिया। आरोप है कि राहुल और उसके साथियों ने वैन चालक पर तमंचा तान दिया और जबरन निकुंज को गाड़ी से उतारकर अपने साथ ले गए।