अब तक 122 वाहनों की हुई जांच, छापामार कार्रवाई जारी
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन के लिए स्कूलों में संचालित वाहनों की पूर्णतः जाँच (फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण ) किये जाने के लिए जिले में 15 जुलाई तक विशेष चेकिंग अभियान संचालित है। सम्भागीय परिवहन अधिकारी दीपक शाह ने बताया कि 1072 पंजीकृत स्कूली वाहन हैं, जिसके सापेक्ष अब तक 122 वाहनों की जांच की गई है। जिसमें 14 वाहन मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। नियमों एवं मानकों का अनुपालन न करने वाले 15 वाहनों का चालान, 03 वाहनों को सीज एवं 11 हजार रूपये शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।
अभियान के क्रम में गुरूवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) प्रवेश कुमार, यात्रीकर अधिकारी डॉ0 ज्योति मिश्रा एवं मथुरा प्रसाद द्वारा सन्त फिदेलिस स्कूल में जाकर स्कूली वाहनों की जांच की गयी। इसके उपरान्त स्कूली वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत 3 स्कूली वाहनों को परमिट एवं फिटनेस समाप्त अभियोग में निरूद्ध किया गया और 8 अन्य स्कूली वाहनों के चालान किये गये। मार्ग चेकिंग के दौरान स्कूली वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में फिटनेस समाप्त, प्रपत्र अपूर्ण स्कूली वाहन का प्रयोग स्कूल के बच्चों को लाने व ले जाने में न किया जाये। साथ ही सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन किये जाने के लिए वाहन चालकों एवं स्कूली बच्चों को जागरूक भी किया गया।
इसी क्रम में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) चम्पालाल एवं अनुराग सिंह वर्मा द्वारा इगलास तहसील के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों में फिटनेस समाप्त, मानक अपूर्ण स्कूली वाहनों की जांच की गयी, जिसमें 10 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें से 6 वाहनों की फिटनेस समाप्त पायी गयी, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित स्कूल प्रबन्धन को तत्काल वाहनों की फिटनेस कराये जाने के लिएु निर्देशित किया गया। 4 अन्य ऐसे स्कूल वाहन पाए गए जो कि खराब व संचालन योग्य न होने की स्थिति में थे। स्कूल प्रबन्धन को इन वाहनों के पंजीयन निरस्त कराये जाने की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।