दिन में कुश्ती दंगल व रात्रि में रसिया दंगल के साथ मेले का आगाज
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज : कस्बा के बुढासी रोड पर स्थित श्री जागेश्वर महादेव मंदिर पर हर साल आयोजित होने वाले हरियाली तीज एवं रक्षाबंधन महोत्सव में 12 दिवसीय सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन हों रहा है। इसका शुभारम्भ रविवार को पूर्व केबिनेट मंत्री और बरौली विधायक ठा जयवीर सिंह ने किया|
मेला कोर्डिनेटर अनेकपाल सिंह ने बताया कि शाम तीन बजे से आयोजित कुश्ती दंगल में नामी पहलवान मल्ल विद्या के दांवपेच दिखाया। वहीं आज रात्रि दस बजे से अखिलेश, आकाश वीके मधुआ अखाड़ा राया व मुकेश शर्मा खिच्चो आटे वाले हाथरस के मध्य रसियों के बीच बड़ा ही रोमांचक मुकाबला होगा। रसिया प्रेमी समय से पहुंचकर रसियो का आनंद लें।
(_रिपो0 लाखन सिंह हरदुआगंज_)