हरदुआगंज श्री जागेश्वर धाम पर हुए रसिया दंगल आयोजन में जनता हुई आनंदित

Aligarh Media Desk

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जागेश्वर महाराज की भक्ति का जाम पियो' सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता जागेश्वर सेवा समिति की ओर से सावन महा मेले में पंद्रह दिवसीय रसिया दंगल व अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। देर रात्रि जागेश्वर महाराज पर विशाल रसिया दंगल का मुकाबला हाथरस के अखाड़ा  किशन शर्मा व राया के बीके मधुआ वालों के बीच हुआ|

सुबह तक चले रसिया दंगल में शहर के साथ देहातों से आए श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ठाकुर प्रदीप सिंह रसिक टावर वालो ने किया जिसमे रामायण के गायक स्वर्गीय विजेंद्र सिंह चौहान की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सयुंक्त रूप से फीटा काटकर शुभारभ किया |

कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद मुख्य अतिथि को पटका व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया दोनों तरफ से कलाकारों ने भक्तिमय रसियों से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भरपूर आनंद कराया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम शर्मा ने की संचालन रविंद्र शर्मा ने किया। 


इस दौरान मेला के कोर्डिनेटर अनेकपाल पाल सिंह मेला के प्रबंधक संदीप सिंह जादौन अध्यक्ष नरेंद्र कुमार रसिया संयोजक राहुल राघव, यज्ञपाल लोधी ,आदित्य चौहान ,चांद राईन, जोली सक्सेना कप्तान सिंह,बनबारी लाल शर्मा,जितेंद्र मोहन जीतू , रतन ,राजपूत शिवम हिंदू  सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे|