वैश्विक ऊर्जा स्वतंत्रता दिवस पर विशेष पहल, ग्रीनएज इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड का जागरूकता कैम्प

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|ग्रीनएज इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वैश्विक ऊर्जा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कायमपुर, अलीगढ़ स्थित कार्यालय पर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य आमजन को सौर ऊर्जा की महत्ता, ऊर्जा स्वतंत्रता तथा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी के विषय में जागरूक करना था।

कार्यक्रम में ग्रीनएज के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र मिश्रा ने लोगों से अपील की कि वे पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम कर हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं। उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा उपयुक्त सब्सिडी दी जाती है, जिससे सोलर सिस्टम की लागत काफी कम हो जाती है।

इस मौके पर उपस्थित नागरिकों ने ग्रीनएज टीम से सलाह ली और अपनी छत पर सोलर पैनल लगाने में गहरी रुचि दिखाई। यह आयोजन हरित भारत की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गगन जादौन, इंद्र कुमार, करन शर्मा, इंदल शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह जादौन आदि उपस्थित रहे।