UPMSRA की अलीगढ़ इकाई के द्वारा देशव्यापी आम हड़ताल का किया गया पूर्ण समर्थन

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। बुधवार को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (UPMSRA) की अलीगढ़ इकाई के द्वारा देशव्यापी आम हड़ताल का पूर्ण समर्थन किया गया, जिसमें अलीगढ़ जिले के तमाम दवा प्रतिनिधि हड़ताल पर रहे। इसमें 9 जुलाई 2025 को प्रस्तावित आम हड़ताल के पीछे के कारणों को विस्तार से बताया गया है। प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:

हमें 09/07/2025 को आम हड़ताल क्यों करनी चाहिए थी?

पृष्ठभूमि: फरवरी 2025 में मुंबई में आयोजित एफएमआरएआई के 27वें सम्मेलन में निम्नलिखित तीन मुख्य मुद्दों की पहचान की गई थी:

1. मोबाइल, टैब एवं सॉफ्टवेयर के माध्यम से निगरानी

ट्रैकिंग के माध्यम से निजी जीवन में दखल

दवाओं के डॉक्टरों को लिखने के अधिकार के बजाय प्रेशर

2. अस्पतालों के माध्यम से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के प्रवेश पर पाबंदी

डॉक्टरों और उनकी पहचान को सरकारी दखल के जरिए बाधित करना

3. बिक्री को सेवा नहीं बल्कि केवल लक्ष्य (Target) आधारित करना

अन्य प्रमुख समस्याएं:

सरकार, कॉर्पोरेट और प्राइवेट हॉस्पिटल के दबाव में जनविरोधी नीतियां लागू कर रही है।

DRUGS AND COSMETICS ACT 1947 में बदलाव कर सेवा कर्मियों के हितों को नजरंदाज किया जा रहा है।

इकाई सचिव बीरेंद्र धूसिया ने बताया कि

साल 2020 के अधिनियम के ज़रिए अस्पतालों और दवाओं के व्यवसाय को नियंत्रित कर श्रमिक अधिकारों को कुचला जा रहा है।

अस्पताल परिसर में प्रतिनिधियों की एंट्री पर रोक की नीति लागू की जा रही है।

नियुक्तियों और रोजगार के मुद्दे-

कंपनियां अब अनुभव की बजाय नये कर्मियों को प्रोत्साहित कर रही हैं, जिससे पुराने और अनुभवी कर्मचारियों की नौकरियों पर संकट है।

वेतन में कटौती, ट्रैकिंग के माध्यम से उत्पीड़न और अस्थायी रोजगार का बढ़ता संकट


हड़ताल की प्रमुख मांगें:

1. श्रमिक विरोधी नीतियों की वापसी

2. न्यूनतम मानदेय कानून लागू किया जाए

3. नियुक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो


निष्कर्ष:

सरकार की दमनकारी नीतियों और श्रमिक हितों की उपेक्षा के विरोध में 9 जुलाई 2025 को एकजुट होकर हड़ताल करना ज़रूरी है। UPMSRA और FMRAI इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं।

हड़ताल पर रहने वालों में बलबीर सिंह, बीरेंद्र धूसिया, राज कुमार शर्मा, इमरान अज़हर, मनीष गौतम, नील ठाकुर, आशीष माहेश्वरी, लोकेश राठौर, विनोद कुमार गौतम, प्रवीण कौशिक, तपन मिश्रा, कृष्ण कुमार, अनुज पाठक, आशीष शर्मा , चन्दन वार्ष्णेय, आकाश गुप्ता, शिव कुमार, अभय सिंह, कमलेश कुमार, गौरव व्यास, नदीम खान, महेश चंद्र, प्रदयुमन सिंह,अरुण पाठक आदि सैकड़ो साथियों ने भाग लिया।