अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| श्रवणमास महोत्सव 2025 मंदिर श्री जागेश्वर महाराज हरदुआगंज पर पंद्रह दिवसीय धार्मिक आयोजन शुरू हुए मेला प्रबंधक ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला में अच्छे अच्छे कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं आज आर इंटरनेशनल व रेडिश टेक्नोलॉजी के सौजन्य से भंडारा व शिव की महमा भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें संतों के सानिध्य बाहर से आए भजन गायको ने भजनों की प्रस्तुतियां दी इस से पहले शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक भंडारे का आयोजन किया गया|
कार्यक्रम के दौरान जागेश्वर महाराज का मंदिर फूलों व रंग बिरंग लाइटों से सजावट की गई। इस दौरान मेला के कोडिनेटर अनेकपाल सिंह अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सोनी मंतोष सिंह कुमार बैद्यनाथ अभिषेक सिंह प्रवीण द्विवेदी रमन दुबे ललित शर्मा पुष्पेंद्र सिंह सुधीर सिंह राहुल सिंह गौतेंद्र सिंह दीपक मुकेश अश्वनी कुमार शिवम् हिंदू राहुल राघव चांद राईन रतन राजपूत ग्रीश चंद्र शर्मा ,ठा प्रदीप सिंह , धर्मेंद्र राठौर, लोकेश राघव शिवकुमार राठौर कप्तान सिंह रिंकू चौहान अरविंद शास्त्री सम्राट जोशी लज्जाराम बघेल प्रधान प्रेम कुमार बच्चन आदि लोग उपस्थित रहे|