Big_News! पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना विजयगढ़ का किया गया औचक निरीक्षण

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन द्वारा थाना विजयगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, थाना कार्यालय के अभिलेखों व मालखाना, हवालात, सीसीटीएनएस कक्ष, सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया । अभिलेखों को अद्यावधिक करने, बेहतर जनसुनवाई कर प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण करने एवं अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । 

▪️ थाना प्रभारी को जनता की शिकायतों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण शीघ्र विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।

▪️ जघन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर व गुण्डा एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

▪️ महिला हेल्प डेस्क पर महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिये गये।

 पुरुष्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही तथा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी की जायें । लंबित विवेचना को गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।