अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| इस वक्त की बड़ी खबर, जहां एसटीएफ और पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। नगला पटवारी इलाके में चल रही फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद हुए हैं| तस्वीरों में आप देख सकते हैं पुलिस की छापेमारी के बाद जब्त किए गए तमंचे और फैक्ट्री में इस्तेमाल हो रहे उपकरण। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है|
थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी इलाके में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने मौके से 30 बने और अधबने तमंचे बरामद किए हैं। फैक्ट्री में काम कर रहे तीन शातिर असलहा बनाने वालों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अभी पूरे घटनाक्रम की फ़रद बनाकर खुलासे की बात बोल रही है।