सरकार लाख कोशिश कर ले हम बेरोजगार छात्रों को हिम्मत हारने नहीं देंगे: रतन दीप सिंह

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|जनपद में पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा रतन दीप सिंह के कैम्प कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में एसएससी परीक्षा के अभ्यर्थियों और शिक्षकों के साथ हुई|जुल्म ज्यादती एवं बढ़ते हुए अत्याचारों पर गहन चिंतन किया गया जिसमें पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने कहा कि सरकार ने एसएससी परीक्षा केंद्र दूर दूर बनाकर छात्रों को परीक्षा से वंचित करने की साजिश रची है|


लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे हमने विशेष रणनीति बनाई गई है जिसमें दूर दूर से आने वाले अभ्यर्थियों को सुविधाएं प्रदान कर उनकी दुविधा को कम करने का प्रयास किया जाएगा| और दूर दराज से आने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न  संस्थाओं के माध्यम से अभ्यर्थियों के रुकने की उचित व्यवस्था कराई  जाएगी| 

रतन दीप सिंह ने कहा कि सरकार युवाओं का शोषण करने का हर संभव प्रयास कर रही है|देश में बेरोजगारी और भुखमरी भी बड़े पैमाने पर बढ़ रही है|भंते राष्ट्रपाल जी ने कहा कि सर्व सम्मति से छात्रों को सुविधा देने के लिए बौद्ध विहार को प्रयोग में लाया जा सकता है|जिसके लिए जनपद के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और बुद्ध विहार की संस्थाओं से संपर्क किया जाएगा| 


बैठक में बहुजन विद्यार्थी एकता संघ के अध्यक्ष गगन कुमार जी ने कहा कि सरकार लगातार शिक्षा के स्तर को गिराने और सरकारी नौकरियों को करने का नाम कर रही है|देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और जिसके कारण अपराध बढ़ रहे हैं|वंचित वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति रोकी जा रही है जिससे ये वर्ग उचित शिक्षा से दूर हो जाए|

बीवीईस की कोषाध्यक्ष शबनम कुमारी ने कहा कि जिस प्रकार एस एस सी परीक्षा में छात्राओं को देर रात्रि तक सेंटर पर रोका गया हे यह बहुत निंदनीय है भविष्य में ऐसे ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए|

एस एस सी परीक्षा में हुए धांधलेबाजी और अनियमितताओं के बाद प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर हुए अत्याचार के खिलाफ पूरे देश के युवाओं में उबाल है और सरकार के खिलाफ गुस्सा है| 

बैठक में रवि कुमार विजय कुमार गौतम सिंह , अभिषेक सिंह, सचिन कर्दम , बंटी बघेल, शिवम् राना आदि अन्य लोग उपस्थित रहे|