अलीगढ मीडिया डिजिटल, एटा|थाना निधौली जनपद एटा में एक जवान बेटे को पुलिस ने थाने लाकर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गई और उसके पिता से छोड़ने के नाम पर ₹50000 ले लिए लड़के को भी मार दिया
पढ़िए,..एक अभागे पिता का ख़त जिसके मासूम बेटे को पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला!
निवेदन है कि प्रार्थी मौहर सिंह पुत्र श्री दूशासन निवासी-ग्राम चन्द्रभानपुर उर्फ नगला खरेटी, थाना-निधौली कलाँ, जिला-एटा का रहने वाला है। प्रार्थी का पुत्र सत्यवीर सिंह नासिक, महाराष्ट्र में प्राइवेट नौकरी करता था। महोदय प्रार्थी के घर पिछले 8 दिन से थाना निधौली कलाँ के उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव व आसिफ अली एवं अन्य पुलिस कर्मी आते थे और किसी मामले को लेकर धमकाते थे व कहते थे सत्यवीर को बुलाओ उससे पूछताछ करनी है। महोदय दिनांक 01.08.2025 को शाम 07:00 बजे प्रार्थी व प्रार्थी का बड़ा बेटा भूरे सत्यवीर को लेकर थाना निधौली कलाँ गये जहाँ उन्होंने सत्यवीर को अन्दर ले गये व हम लोगों को बाहर बैठा दिया। कुछ देर बाद उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव व आसिफ अली, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र व दिलीप यादव ने सत्यवीर को बुरी तरह मारना शुरू कर दिया। उसकी चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर हम लोगों ने थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान से पीटने का कारण पूछा तो वह बोले कारण मत पूछो अगर अपने लड़के को छुड़ाना है तो 50,000 रू० का इंतजाम करो वरना झूठे मुकद्दमें में फंसा देंगे। प्रार्थी ने 50,000 रू० का किसी तरह इंतजाम करके उन्हें दे दिया तो उन्होंने हमने कहा कि आप लोग जाओ हम लोग सत्यवीर को घर छोड़ आयेंगे। दिनांक 02.08.2025 सुबह 05:00 बजे सत्यवीर मृत अवस्था में गाँव के बाहर मिला, गाँव वालों की सूचना पर परिवारीजन मौके पर पहुँचे जहाँ सत्यवीर मृत अवस्था में था व शरीर पर गम्भीर चोंटों के निशान थे। महोदय सत्यवीर की उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक आसिफ अली, थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान व कॉस्टेबल दिलीप यादव व पुष्पेन्द्र एवं अन्य तैनाती पुलिस कर्मियों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी है।
अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा