#Breaking: छर्रा को तहसील बनाने को लेकर शुरू हुआ पोस्ट कार्ड भेजो अभियान

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ |कस्बा छर्रा को तहसील बनाने को लेकर चलाए जा रहे आन्दोलन की कङी में ग्राम अरनी के निवासियों ने कल्लू खान पूर्व प्रधान के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित पोस्ट कार्ड भेजो अभियान की शुरुआत जाकिर खान ने हस्ताक्षर कर शुरुआत की प्रदर्शन कारियों को संबोधित करते हुए राजवीर सिंह ने कहा तहसील अतरौली के किसी भी गांव को प्रस्तावित तहसील अकराबाद में शामिल नहीं किया जाय और छर्रा को तहसील बनाया जाए भौगोलिक स्थिति वमानक को देखते हुए कस्बा छर्रा को तहसील बना दिया जाए|

जनता को प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है वह छर्रा क्षेत्र की जनता को न्याय कर कस्बा छर्रा को तहसील बनाकर जनता को सुविधा प्रदान करेंगे क्षेत्र के करीब पांच लाख लोगों को सीधा लाभ होगा क्षेत्र की जनता छर्रा को तहसील बनवाकर ही चैन से बैठेंगी अन्यथा आन्दोलन को जारी रखा जायगा प्रस्तावित तहसील अकराबाद में शामिल करने का विरोध जारी रहेगा प्रदर्शन करने वालों में भाकियू के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह असरफ गाजी मुशीर खान आमिर खान फुरकान खा जब्बार खां जमील अहमद खां अफजाल खां राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे|