राखी बांधने के क्रम में आचार्या बहनें एंव छात्राओं के साथ मिलकर पुलिस के जवानों के साथ संभावित सहयोग, सुरक्षा के महत्व और सामुदायिक भागीदारी पर चर्चा करती रहीं। विद्यालय की मीडिया प्रभारी दिव्या वार्ष्णेय ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों के चरित्र कंट्रेक्शन के लिए अत्यंत लाभकारी होती हैं, क्योंकि वे देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी और समाज के प्रति संवेदनशीलता को व्यवहारिक रूप से अनुभव कर पाते हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विधार्थियों के ऐसे कार्यक्रम विधार्थियों में सुरक्षा और अनुशासन की भावना को मजबूत करते हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा सक्सेना, रश्मि गुप्ता, ममता सक्सेना, विद्यालय की मीडिया प्रभारी दिव्या वार्ष्णेय रविन्द्र सिंह, श्रेयांश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।