पुलिस के जवानों के सम्मान में एक खास रक्षाबंधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मी डिया डिजिटल, अलीगढ़। शनिवार को सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर के द्वारा देश और समाज की सुरक्षा में निरंतर जुटे पुलिस के जवानों के सम्मान में रक्षाबंधन कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। आचार्या बहनों के मार्गदर्शन में विद्यालय कि छात्राओं ने पुलिस के जवानों के हाथ पर राखी बांधी, मिठाईयां वितरित कीं और उनके साहसपूर्ण कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। थानाध्यक्ष / एस०ओ० विनोद कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जिंदा रखना और पुलिस-जनता के बीच निडर और भरोसेमयी संबंध को मजबूत बनाना है मैं  विद्यालय के इस रक्षाबंधन कार्यक्रम में आयीं सभी माता बहनों को बधाई देता हूं। विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा सक्सेना ने अपनी आचार्या बहनों को पुलिस सुरक्षा बलों के योगदान की अहमियत बताई और बच्चों में नैतिक मूल्यों को जागृत रखने की अपेक्षा रखी।

 राखी बांधने के क्रम में आचार्या बहनें एंव छात्राओं के साथ मिलकर पुलिस के जवानों के साथ संभावित सहयोग, सुरक्षा के महत्व और सामुदायिक भागीदारी पर चर्चा करती रहीं। विद्यालय की मीडिया प्रभारी दिव्या वार्ष्णेय ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों के चरित्र कंट्रेक्शन के लिए अत्यंत लाभकारी होती हैं, क्योंकि वे देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी और समाज के प्रति संवेदनशीलता को व्यवहारिक रूप से अनुभव कर पाते हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विधार्थियों के ऐसे कार्यक्रम विधार्थियों में सुरक्षा और अनुशासन की भावना को मजबूत करते हैं।

 इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा सक्सेना, रश्मि गुप्ता, ममता सक्सेना, विद्यालय की मीडिया प्रभारी दिव्या वार्ष्णेय रविन्द्र सिंह, श्रेयांश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।