अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| नगरी में आयोजित हिंदू गौरव दिवस एवं कल्याण सिंह बाबूजी की चतुर्थ पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबूजी का जीवन त्याग, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक रहा। उन्होंने कहा कि बाबूजी ने मुख्यमंत्री पद छोड़कर श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली और मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। योगी ने कहा कि आज प्रदेश में सुशासन, सुरक्षा और विकास की जो नींव दिख रही है, उसकी आधारशिला बाबूजी ने रखी थी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा: ’’तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टीकरण की नीति पर चल रही सरकार
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कल्याण सिंह बाबूजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में दंगे और अराजकता का माहौल था, त्योहारों पर रोक लगाई जाती थी, लेकिन भाजपा सरकार में प्रदेश दंगा और माफिया मुक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” की नीति पर कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश आज देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन चुका है।
-----