- बेहतरीन और शानदार व्यवस्थाओं के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम
- नगर आयुक्त ने खुद मौजूद रहकर नगर निगम व्यवस्थाओं की संभाली कमान- बेहतर इंतजाम कराने पर नगर आयुक्त ने नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों की थपथपाई पीठ
- 35 अधिकारी 1050 सफ़ाई कर्मचारियों की 80 टीम लगातार 24 घटें रही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद
अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह जी की चतुर्थ पुण्यतिथि एवं तृतीय हिन्दू गौरव दिवस पर ताला नगरी में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम अलीगढ़ ने बेहतरीन व्यवस्थाओं के साथ अपनी मौजूदगी का एहसास सभी को कराया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी समेत अनेक वीवीआईपी जनप्रतिनिधियों का आगमन हुआ, जहाँ नगर निगम द्वारा किए गए इंतज़ाम ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य रूप प्रदान किया।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा स्वयं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर पूरी व्यवस्थाओं की कमान संभाले रहे। पंडाल, हेलीपैड और पार्किंग क्षेत्र में दलदल व गड्ढों की स्थिति के बावजूद नगर निगम ने पिछले सात दिनों से लगातार जेसीबी मशीन, घास कटिंग, हाइवा टिपर, ट्रैक्टर, छोटे रोबोट, पाँच सीवर जेटिंग मशीन और एंटी-स्मोक गन संसाधनों को लगाकर स्थल को सुसज्जित और व्यवस्थित किया। तो वही नगर निगम जलकल विभाग ने भव्य कार्यक्रम में आये हजारों लोगो को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई।
कार्यक्रम के दिन नगर निगम की 35 अधिकारियों और 1050 सफाईकर्मियों की 80 टीमें सुबह से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक मुस्तैदी से तैनात रहीं। सभी टीमों ने स्वच्छता, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं को बेहतरीन ढंग से सुनिश्चित किया।
नगर आयुक्त ने मुख्यमंत्री महोदय के आगमन को गरिमामयी बनाने में नगर निगम अधिकारियों कर्मचारियों, प्रवर्तन दल, सफाईकर्मियों द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई और सभी को बधाई दी।