अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज। कस्बे के रामघाट रोड पर भूतेश्वर बगीची के सामने आरामशीन चलाने वाले भाजपा के हरदुआगंज मंडल उपाध्यक्ष से चार दिन पहले दो लाख रुपए की चौथ मांगी, रुपए लेकर साधू आश्रम बुलाया, लेकिन जब आरामशीन संचालक नहीं गया तो चौथ मांगने वाले शातिर बदमाश आरामशीन पर आ धमके, आरोप है कि पिस्टल कोक करके चौथ ने देने पर जन से मारने की धमकी दे गए। पीड़ित ने 5 अगस्त को थानाध्यक्ष से शिकायत कर तहरीर दी लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
आरामशीन संचालक विष्णु शर्मा उर्फ विशाल पंडित ने बताया कि वर्तमान में वह भाजपा हरदुआगंज मंडल में उपाध्यक्ष के पद पर है। कई दिनों से अज्ञात व्यक्ति फोन कर 2 लाख रुपए की चौथ मांग रहा था। 3 अगस्त की रात दस बजे करीब फोन आया कि 2 लाख लेकर तुरन्त साधू आश्रम आ जाओ। जब भाजपा नेता विशाल ने मना करा दिया तो कुछ देर बाद ही ग्वालरा गांव का पेशेवर अपराधी (गोली चौधरी) अपने कई साथियों संग कार से उनके घर आ धमका। भाजपा नेता का आरोप है कि पिस्टल कोक करके उसके ऊपर तान दी और रुपए न देने पर खेल खत्म करने की धमकी दे गया। जिसकी शिकायत उन्होंने थानाध्यक्ष से की उनके कहने पर लिखित तहरीर भी दी लेकिन पुलिस ने न मुकदमा दर्ज किया और न कोई कार्रवाई। पीड़ित का कहना है कि क्षेत्र में भाजपा से जुड़े लोगों की हत्या हो रही है, हमले हो रहे इसके बावजूद पुलिस अपराधी किस्म के लोगों पर करवाई नहीं कर रही, शायद पुलिस को अभी और घटनाओं का इंतजार है।