अलीगढ़ मीडिया डिजिटल लखनऊ| संगठन सृजन अभियान की बैठक लखनऊ में हुईं जिसमें पूर्व विधायक व जोनल कोऑर्डिनेटर विवेक बंसल ने भी सहभागिता की |
प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी श्री #Avinash Pande जी के नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष श्री #Ajay Rai जी की अध्यक्षता में #जोनल कोऑर्डिनेटरों के साथ #संगठन सृजन अभियान #बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। यह बैठक संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में CLP लीडर श्रीमती Aradhana Misra जी, राष्ट्रीय सचिव Pradeep Narwal जी, पूर्व CLP लीडर Pradeep Mathur जी, पूर्व सांसद Kunwar Danish Ali जी, पूर्व विधायक #Vivek Bansal जी व पूर्व मंत्री Nasimuddin siddiqui जी की विशेष उपस्थिति रही।