अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, इगलास| गोरई थाना इलाके के रहने वाले विनोद कुमार पुत्र बासदेव निवासी बास चिंता थाना गोरई त० इगलास ने अपनी जमीन को वापिस पाने के लिए सेकड़ो अर्जी पुलिस प्रशासन को दी है लेक़िन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है| पीड़ित ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में लखनऊ जाने की तैयारी शुरू कर दी है|
जानकारी के मुताबिक गोरई के रहने वाले वासुदेव ने जिला अधिकारी और एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर कहा कि गोरई रहने वाली मंजूलता पत्नी वासदेव द्वारा बनवारी लाल पुत्र विक्रम सिंह और विकम सिंह पुत्र गनपति सिंह निवासीगण सूरजा कारौली द्वारा उनके माता व पिता जी को आश्वासन दिया कि 15 लाख रू0 कर्जा 2 प्रतिशत की ब्याज दर पर दे रहे है। इस एवज में उक्त लोगो द्वारा नौ बीधा जमीन का बैनामा करा लिया, उक्त लोगो को सालाना ब्याज मिलती रही है।
अब ये सूदखोर लोग जमीन को वापिस नही कर रहे है। ही जमीन का बचा हुआ पैसा दे रहे है। ना ही जमीन को वापस कर रहे है। और उक्त जमीन को बेचने के लिये घूम रहे है। और उक्त जमीन को वापस मॉगने पर दि० 13/07/2025 को उक्त लोग व अन्य तीन लोग उनके घर अंदर घुस आये जान से मारने की धमकी दी गयी कि अगर तूने कोई हमारे खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तो तुझे जान से मार देगें। पीड़ित का कहना है कि वह थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दे चुका है| सी०ओ०इगलास, 1076 और आई०जी०आर०एस० पर भी कम्पलेंड कर चुका है। लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।