प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी अवस्थापना विकास योजना को मिलेगा व्यापक विस्तार
अलीगढ़ मण्डल में वर्ष 2025-26 के लिए 4711 करोड़ की कुल 1248 परियोजनाएं प्रस्तावित
हर विधानसभा क्षेत्र में होगा एक पर्यटन स्थल का चयन, जनहित के सभी प्रस्तावों पर शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कलैक्ट्रेट में रूद्राक्ष का पौधा किया रोपित
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कलैक्ट्रेट सभागार में अलीगढ़ मंडल के मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जनहित से जुड़े विकास कार्यों की निरंतरता बनी रहनी चाहिए, जिससे ‘पिक एंड चूज’ की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि जनता की आवश्यकता वाले कार्यों को प्राथमिकता दें और उपलब्ध धनराशि का जनहित में पारदर्शी व सदुपयोग सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि छोटे-छोटे कार्य विधायक निधि, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं पंचायत निधि से पूरे कराए जाएं। स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता समिति का गठन हो, जल निकासी व सफाई की बेहतर व्यवस्था हो और धार्मिक व पौराणिक स्थलों का सौंदर्यकरण एवं संपर्क मार्ग से जुड़ाव सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ’’मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना’’ के अंतर्गत 1,000 से अधिक धार्मिक स्थलों पर सौंदर्यीकरण एवं सुविधाओं का विकास कराया है। अब यह आवश्यक है कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पर्यटन स्थल का चयन कर, वहां आधारभूत सुविधाओं के विकास की कार्ययोजना बनाई जाए। इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार व आर्थिकी को भी गति मिलेगी। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं संत-परंपरा की पुण्यभूमि पर विकास की योजनाएं केवल अधोसंरचना तक सीमित न रहें, बल्कि इनकी आत्मा में क्षेत्रीय पहचान और सांस्कृतिक चेतना भी समाहित होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत सड़क, पुल, ओवरब्रिज, धार्मिक स्थलों की पहुंच मार्ग तथा शहीद गांवों की सड़कों से जुड़े सभी प्रस्तावों पर वरीयता के अनुसार त्वरित कार्य आरंभ किया जाए। साथ ही, जनपद मुख्यालय को चार लेन व ब्लॉक मुख्यालयों को दो लेन से जोड़ने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट किया कि विकास योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग, समयबद्धता, गुणवत्ता एवं जनसहभागिता शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। सभी परियोजनाओं का भूमिपूजन व शिलान्यास संबंधित जनप्रतिनिधियों के कर-कमलों से कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि योजनाएं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी और जनविश्वास के साथ मूर्त रूप ले सकें।
उन्होंने नगर विकास विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक परियोजना के प्रस्ताव से पूर्व संबंधित विधायक अथवा जनप्रतिनिधि से सलाह-मशविरा अनिवार्य रूप से लिया जाए, ताकि परियोजनाएं क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप और लोकहितकारी बन सकें। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को सचेत किया कि विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रत्येक कार्य निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण एवं जनहित केंद्रित होना चाहिए। संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी की नेतृत्व में शासन और समाज के बीच संवाद की एक नई संस्कृति का परिचय मिला, जो उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों की सशक्त सहभागिता को स्थापित करता है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के सभी सुझावों पर समयबद्ध, समन्वित एवं पारदर्शी कार्रवाई हो। सभी योजनाओं का भूमि पूजन 15 सितंबर के बाद जनप्रतिनिधियों के करकमलों से कराया जाए और निर्माण स्थल की शिला पट्टिका पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित हों। उन्होंने चेतावनी दी कि अनावश्यक देरी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।
प्रदेश के मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने कहा कि 4711 करोड़ की 1248 परियोजनाएं धरातल पर आने के उपरांत प्रदेश सरकार की ’’सबका साथ, सबका विकास’’ की अवधारणा को ज़मीनी स्तर पर साकार करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।
बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान ने बताया कि अलीगढ़ मंडल के चार जिलों की 17 विधानसभाओं से कुल 4,771 करोड़ की लागत के 1,248 विकास कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें सड़क, पुल, बाईपास, राज्य मार्ग, उपरगामी सेतु, मिसिंग लिंक, धार्मिक व पौराणिक स्थलों का विकास, ब्लॉक व जिला मुख्यालय को जोड़ने जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। मा0 मुख्यमंत्री जी ने भरोसा जताया कि इन प्रस्तावों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए विकास की रफ्तार को नई ऊंचाई पर ले जाया जाएगा।
प्रमुख सचिव लोनिवि अजय चौहान ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि मंडल में चार जिले अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस आते हैं। 17 विधानसभाओं से 4771 करोड के विभिन्न प्रकार के 1248 विकास कार्य मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित किए गए हैं। विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अलीगढ़ जिले की विधान सभा कोल से 546 करोड़ के 48 कार्य, खैर से 466 करोड़ के 192 कार्य, इगलास से 295 करोड़ के 121 कार्य, छर्रा से 257 करोड़ के 78 कार्य, अतरौली से 213 करोड़ के 119 कार्य, बरौली से 168 करोड़ के 68 कार्य और शहर से 155 करोड़ से 2 विकास कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। इसी प्रकार से कासगंज जिले की विधानसभा कासगंज से 652 करोड़ से 21 कार्य और अमांपुर विधान सभा से 217 करोड़ से 33 विकास कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिला एटा की विधानसभा मारहरा से 302 करोड़ के 83, अलीगंज से 244 करोड़ के 73, जलेसर से 238 करोड़ के 51 एटा शहर से 180 करोड़ के 68 कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। जिला हाथरस की विधान सभा हाथरस से 239 करोड़ के 73 कार्य एवं सिकन्दराराऊ से 162 करोड़ से 67 कार्य मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित किए गए।
मा0 एमएलसी प्रो0 तारिक मंसूर ने मा0 मुख्यमंत्री जी को बताया कि अलीगढ़ का बाईपास आधा बना है आधा शेष है, जिसका बनना आवश्यक है। नाले कच्चे एवं खुले हुए हैं, जोकि बारिश से ओवरफ्लो हो जाते हैं और गंदगी पूरे शहर में फैलती है। नालों को पक्का करके उनको बंद किया जाए। मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह ने शिव मंदिर के सौंदरीकरण, अतरौली से पनेहरा मार्ग के चौड़ीकरण की बात कही। मा0 एमएलसी श्री रजनीकांत माहेश्वरी ने न्योली से गोला कुआं सड़क बनाने का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री जी ने सभी सदस्य विधान परिषद से आग्रह किया कि वह अपने नोडल जिले के प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध करा दें। मा0 सांसद हाथरस श्री अनूप वाल्मीकि ने बताया कि हाथरस में मेडिकल कॉलेज निर्माण का कार्य अभी आरंभ नहीं हुआ है। उन्होंने जिले में ऑडिटोरियम, डेवलपमेंट अथॉरिटी और सिकंद्राराऊ बस अड्डे को बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। मा0 सांसद अलीगढ़ श्री सतीश गौतम ने खैर-इगलास-हाथरस सड़क को चार लेन बनाए जाने के साथ ही सारसौल चौराहे पर ऊपरगामी सेतु का कार्य जल्द से जल्द आरंभ कराए जाने का आग्रह किया। बैठक से पूर्व मा0 मंत्री श्री संदीप सिंह ने मा0 मुख्यमंत्री जी का पटका पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक के उपरांत मा0 मुख्यमंत्री जी ने कलैक्ट्रेट परिसर में रूद्राक्ष का पौधा भी रोपित किया।
मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने मा0 मुख्यमंत्री जी समेत बैठक में आए सभी मा0 जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के उपरांत मण्डल में सड़कों की कनेक्टिविटी, यातायात नियंत्रण, ग्रामीण-शहरी संपर्क और व्यापारिक आवागमन को नई दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर मा0 बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री आर0पी0 सिंह, मा0 सांसद अलीगढ़ श्री सतीश कुमार गौतम, मा0 सांसद हाथरस श्री अनूप बाल्मीकि, मा0 मा0 विधायकगण अलीगढ़ श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, श्री अनिल पाराशर, श्री राजकुमार सहयोगी, ठा0 जयवीर सिंह, ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह, श्री सुरेन्द्र दिलेर, मा0 विधायक एटा श्री विपिन कुमार डेविड, मारहरा श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी, जलेसर श्री संजीव कुमार दिवाकर, अलीगंज श्री सत्यपाल सिंह राठौर, मा0 विधायकगण कासगंज श्री देवेन्द्र सिंह, अमांपुर श्री हरिओम शर्मा, मा0 विधायकगण हाथरस श्रीमती अंजुला माहौर, सिकन्द्राराऊ श्री वीरेन्द्र सिंह राणा, सादाबाद श्री प्रदीप सिंह, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, चौ0 ऋषिपाल सिंह, प्रो0 तारिक मंसूर, श्री रजनीकांत माहेश्वरी, श्री आशीष कुमार ’’आशू’’, मा0 महापौर श्री प्रशांत सिंघल, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन, समेत पीडब्लूडी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-----(साभार: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, अलीगढ़)