अलीगढ़ में ये क्या हो रहा हैँ? माफिया कर रहे हैँ ज़मीन पर कब्ज़ा.. पुलिस निकाल रही हैँ 'प्रधान' जुलूस

Aligarh Media Desk

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|जनपद में जमीन पर कब्जे को लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार लगायी हैँ | पीड़ित 5 महीने से थाने तहसील के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई हैँ | पीड़ित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैँ|

जानकारी के मुताबिक मामला थाना सिविल लाइन, जमालपुर क्षेत्र का है। इस्तियाक खान का कहना है कि उनकी जमीन पर कब्जा करने में पुलिस की भी मिलीभगत है। 6 महीने से वे इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।मेरी 6 बीघा जमीन पर 5 महीने पहले शहीद नाम के दबंग ने कब्जा कर लिया। हमने थाने से लेकर तहसील तक गुहार लगाई, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। हमें हर जगह से भगा दिया जाता है। हमें बताया गया कि जयवीर सिंह इस शहीद को संरक्षण दे रहे हैं।मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन, जमालपुर क्षेत्र का है। इस्तियाक खान का कहना है कि उनकी जमीन पर कब्जा करने में पुलिस की भी मिलीभगत है। 6 महीने से वे इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

वही इस्तियाक खान न्याय की आस में ने अलीगढ़ के जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई और कब्जा हटवाने की मांग की। जिलाधिकारी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। इस्तियाक खान का कहना है कि वे हार नहीं मानेंगे। वे अपनी जमीन वापस पाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। लेकिन सवाल यह है कि क्या प्रशासन और पुलिस उनके साथ खड़े होंगे।