अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| कुछ अलग करने का जुनून हो तो सब सम्भव है अभिनय के क्षेत्र में अंकुर भारद्वाज अपने शहर अलीगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। दिल्ली के थियेटर से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद, टी0वी0 चैनल दंगल में कहानी पहले प्यार की, में अभिनय कर रहे हैं उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए उन्हें सराहा जा रहा है। अंकुर मुंबई फिल्म इण्डस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
स्वर्ण जयन्ती नगर वैशालीपुरम निवासी अंकुर का जन्म 24 नवम्बर 1999 को एक छोटे से गाॅव देव नगला (कैमथल) में हुआ उनकी प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली व आगरा में हुई बाद में अलीगढ़ के ब्रिलिएन्ट पब्लिक स्कूल व शान्ति निकेतन वल्र्ड स्कूल में कक्षा नौ में प्रवेश लेने के बाद उन्होंने पहली बार श्री कृष्ण का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा, डा0बी0आर0 अम्बेडकर विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद कृषि विभाग में अधिकारी पिता संतोष शर्मा व माॅ विनीता शर्मा ने दिल्ली थियेटर में प्रशिक्षण के लिए भेज दिया।
प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने अलवर, रोहतक, मुंबई, अहमदाबाद, नोएडा, दिल्ली आदि जगहों पर तफ्तीस, धनुष आदि नाटकों में अभिनय किया इसके बाद वह वर्ष 2022 में मुबंई में रहने लगे। यहाॅ मोटोरोला, समेत कई नामचीन कम्पनियों के विज्ञापन के लिए अभिनय किया, दूरदर्शन पर स्वराज धारावाहिक के अलावा कई चैनलों के लिए धावाहिकों में अभियनय किया।
इस दोरान टी0वी0 चैनल दंगल पर कहानी पहले प्यार की, सरदार द गेम चेन्जर आदि धारावाकि में अभिनय किया। अभिनेता अंकुर भारद्वाज ने बताया कि उनके प्रेरणास्रोत शाहरूख खान हैं यहाॅ तक पहुॅचने में परिवार के सभी सदस्यों ने उत्साह बढ़ाया है। धारावाहिक कहानी पहले प्यार की में विभोर का किरदार निभा रहे हैं बेहतर अभिनय के लिए उन्हें वेस्ट एक्टर अवार्ड, वेस्ट प्ले अवार्ड आदि से सम्मानित किया जा चुका है।