#हरदुआगंज: जन्मआष्ट्मी पर हुईं दौड़ प्रतियोगिता, विजेताओं को किया सम्मानित

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| शनिवार को मेला श्रावण मास श्री जागेश्वर महाराज मंदिर नयाबॉस नरेंद्रगढ़ी हरदुआगंज कृष्णजन्माष्टमी पर पैदल दौड़ सिकंदरपुर माछुआ नहर पुल से शुभआरम्भ सदीप सिंह जादौन एवं आदित्य चौहान ने किया| रोड नहर पुल से नयाबॉस नरेंद्रगढ़ी पर समापन हुई इस दौड़ मे 26 बच्चों ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान पर रामू बीठना मथुरा रोड अलीगढ को उदयभान सिंह चौहान (पूर्व व्लॉक) प्रमुख मेला कुश्ती सयोजक एवं मेला कमेटी प्रबंधक संदीप सिंह जादौन ने पटका पहना कर स्वागत किया और साईकिल भेट कर  सम्मानित किया|

द्वितीय पुरस्कार दानिश जलालपुर सासनी को मेला उपाध्यक्ष लज्जाराम बघेल प्रधान एवं मेला कुश्ती दंगल संयोजक अंकित राठौर ने डिनर सेट देकर सम्मानित किया एवं पटका पहनाकर स्वागत किया तृतीय पुरस्कार अनिल कुमार लोधी दानपुर अनूपशहर रोड को नीटू यादव एवं सतेंद्र सिंह चौहान ने मिल्टन का मग देकर सम्मानित किया एवं पटका पहनाकर स्वागत किया|