हरदुआगंज में अग्रसेन इंटर कालेज की छात्रा को लव जिहाद का शिकार बनाने की कोशिश नाकाम, आरोपी को लोगों ने दबोचा!

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज|कस्बे के अग्रसेन इंटर कालेज की छात्रा को लव जिहाद का शिकार बनाने kaa मामला सामने आया हैं| इस घटना से कालेज के अनुशासन और छात्राओं की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा हुआ हैं| कालेज की ड्रेस पहने छात्रा को हरदुआगंज के रामलीला मैदान के निकट की सुनसान गली में एक मुस्लिम युवक द्वारा बुरखा पहनाते देखे जाने पर लोगों ने उसे दबोच लिया| स्थानीय लोगों ने उनपर नजर रखते हुये उनका पीछा किया, और मामला संदिग्ध महसूस होने पर सूचना पुलिस को कर दी। इसी बीच लोगों ने उन्हें थाने के निकट टेंपो में बैठते वक्त पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। 


पुलिस छात्रा के स्वजनों को बुलाकर जांच की तों पता चला कि बालिका अग्रसेन इंटर कालेज में पढ़ती हैं और नाबालिक है, और एक मुस्लिम युवक द्वारा उसे बहला फुसलाकार ले जाने के लिए बुरखा पहनाया गया| फिलहाल परिजनों की शिकायत पर युवक के खिलाफ़ सुसंगत धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं| पुलिस उपाधिक्षक अतरौली ने बताया कि थाने पर मुक़दमा दर्ज कर लिया हैं। छात्रा महुआखेड़ा थानां क्षेत्र के गांव की है व युवक हरदुआगंज उसकी सहयोगी युवती गांव मोरथल के बताए गए हैं।