नाथूराम की नगरी हरदुआगंज में हुआ कवि सम्मेलन, हास्य और वीर रस में डूबे रहे श्रोता!

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| श्रावण मास 2025 श्री जागेश्वर सेवा समिति की ओर से आयोजित हो रहे श्रावण मास मेला के अंतर्गत बृहस्पतिवार को जागेश्वर महाराज के पंडाल में भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन उदयभान सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ इस दौरान मुख्य अतिथि देशराज सिंह यादव व लोरिक यादव रहे जिनका माला पटका एवं पगड़ी पहनाकर कमेटी के सभी पदाधिकारीयों ने किया इसके बाद सभी ने नाथूराम शंकर की प्रतिमा पर माला पहनाकर पुष्प अर्पण किया मुख्य अतिथि द्वारा की प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया कवियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया गया|

 इस मौके पर भारतीय कवि पदम अलबेला सवरस मुरसानी संगीता राज मधुकर मूसल ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में कवियों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन शिवम आजाद कवि ने किया इस मौके पर मेला के कोर्डिनेटर अनेपाल सिंह अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सोनी मेला प्रबंधक संदीप जादौन पश्चिमी महानगर प्रचारक आगरा चंद्रशेखर रविंद्र कुमार शर्मा ठा प्रदीप सिंह जॉली सक्सेना आशीष गौड़ ललित शर्मा राहुल यादव जितेंद्र मोहन जीतू राहुल राघव अरविन्द शास्त्री आदित्य चौहान डॉ दीपक चौहान चंचल माहेश्वरी दीपू संजय सिंह लज्जाराम वघेल सतेंद्र सिंह लोकेश राघव सचिन यादव चांद राईन शिवम हिंदू रतन राजपूत हिमांशु रावत आदि लोग रहे|