प्रदेश के मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह ने कृष्णांजली में किया ध्वजारोहण

Aligarh Media Desk


विभाजन की विभीषिका प्रदर्शनी का किया अवलोकन

नीरज-शहरयार पार्क में स्थापित शहीद स्तम्भ एवं महाकवि गोपाल दास नीरज की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, देशभक्ति भाव नृत्य की दीं प्रस्तुतियां*

प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सन्दीप सिंह का आह्वान: ’’भारत को मजबूत, संस्कारित और विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की हो अग्रणी भूमिका’’

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: प्रदेश के मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह जी ने कृष्णांजलि में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। मा0 मंत्री जी द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर स्थापित प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात एनसीसी के छात्रों द्वारा दिये गये मान प्रणाम ग्रहण किया गया। मा0 मंत्री जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिक विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, देशभक्ति की भावना ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों के परिजनों को मा0 मुख्य अतिथि एवं मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथि एवं मा0 मंत्री श्री संदीप सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, उनके परिजनों और सभी देशवासियों को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें ज्ञात-अज्ञात सभी बलिदानियों को नमन करने और देशहित में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि “स्वतंत्रता हमें स्वयं निर्णय लेने की आज़ादी देती है, और इसके साथ ही हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ाती है। हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाना हम सबका कर्तव्य है। भारत को मजबूत, संस्कारित और विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की अग्रणी भूमिका होनी चाहिए। आज भारत विकसित भारत की ओर तेज़ी से अग्रसर है और पूरी दुनिया को मार्गदर्शन दे रहा है। यदि देश पर कोई तिरछी निगाह डालेगा तो हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।” उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में उत्तर प्रदेश की अहम और निर्णायक भूमिका है जिसमें प्रदेश निरंतर महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वे संकल्प लें कि भारतीय विरासत, परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित रखेंगे, शिक्षा व संस्कारों को आगे बढ़ाएंगे और देश को सशक्त एवं मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वतंत्रता के 78 वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि आज सभी के मन में हर्षाेल्लास है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के पराक्रम को दुनियां ने देखा और समझा। आज भारत आर्थिक शक्ति के तौर पर विश्व में चौथे स्थान पर है। भारत का रक्षा उत्पादन हजारों करोड़ तक पहुंच गया है। उन्होंने भारत के नेतृत्व को प्रणाम करते हुए कहा कि आज जब भारत बोलता है तो विश्व सुनता है। 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के जिला समन्वयक सुरेंद्र शर्मा, पंकज धीरज, कामेश गौतम, बसंत बंसल, मुकेश शर्मा, धर्मवीर सिंह ने हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान की थीम पर संविधान सभा के सदस्य एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहन लाल गौतम का चित्र मा0 मंत्री जी को भेंट किया। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा इस चित्र क्वार्सी कृषि फार्म कार्यालय में लगाने के निर्देश दिए गए। 

इस अवसर पर मा0 सांसद श्री सतीश गौतम, जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह, महामंत्री शिवनारायण शर्मा, गौरव शर्मा, हरेंद्र सिंह, भोला दिवाकर, विजय विक्रम सिंह समेत एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसीएम विनीत मिश्रा, एसडीएम कोल महिमा राजपूत, सीओ कमलेश कुमार, डीआईओएस पूरन सिंह, बीएसए राकेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पीडी भाल चन्द त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

------