#DM ने पंजीकृतअमान्यता प्राप्त 05 राजनीतिक दलों को "कारण बताओ नोटिस"

Aligarh Media Desk


संबंधित राजनैतिक दल 21 अगस्त तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रसतुत कर सकते हैं प्रत्यावेदन

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अलीगढ़ संजीव रंजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की 05 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के प्रावधानों के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत इन पार्टियों द्वारा वर्ष 2019 से वर्ष 2025 तक विगत 06 वर्षों की अवधि में आयोजित एक भी चुनाव नहीं लड़े जाने एवं आयोग को आवश्यक सूचना उपलब्ध न कराने के कारण यह कार्यवाही की गई है।


🚨इन पार्टियों को दिया नोटिस:

👉 ब्रज पार्टी, बेसवां मोरह, अलीगढ़-मथुरा रोड, पोस्ट बेसवां, तहसील इगलास, अलीगढ़। 

👉 किसान मजदूर सुरक्षा पार्टी, ग्राम खेरिया हैरत खान, तहसील गभाना, अलीगढ़।

👉 आम नागरिक पार्टी, ग्राम बौल्ला मजूपुर, पोस्ट कीरतपुर निमाना, तहसील इगलास, अलीगढ़।

👉 सर्वहित समाज सेवा पार्टी, ग्राम शाहजहांपुर बैजिना, तहसील खैर, अलीगढ़।

👉 सर्व समाज कल्याण पार्टी, ग्राम सिंघरा, पोस्ट अहमदपुर अलीगढ़। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित पार्टियों के अध्यक्ष या महासचिव अपने प्रत्यावेदन हस्ताक्षरित एवं सभी आवश्यक अभिलेखों के साथ 21 अगस्त 2025 तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के कार्यालय में या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि निर्धारित समय सीमा में प्रत्युत्तर न देने की स्थिति में यह माना जाएगा कि पार्टी के पास इस विषय में कुछ कहने को नहीं है और पार्टी का नाम भारत निर्वाचन आयोग की सूची से हटाए जाने की संस्तुति की जाएगी।

-----