तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, स्वतंत्रता सेनानियों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Aligarh Media Desk
  • स्कूली बच्चों ने गीत, नृत्य व नाटिका से बांधा समां, गूंजे देशभक्ति के स्वर
  • “आज़ादी की कीमत समझें, भारत को विकसित राष्ट्र बनाएं” -जिला पंचायत अध्यक्ष'
  • यदि भारत की ओर कुदृष्टि डाली तो बख्शेंगे नहीं’ -जिला महामंत्री

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जिला मुख्यालय पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। आयुक्त अलीगढ़ मंडल, श्रीमती संगीता सिंह एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सुभाष चौक से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर तक पैदल यात्रा में शामिल हुए। सभी अतिथियों द्वारा हैबिटेट सेंटर के हॉल में लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। 

 कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर के ऑडिटोरियम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रांतिकारियों और वीर जवानों के अदम्य साहस, त्याग एवं बलिदान को नमन किया गया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।

 मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि सैकड़ों वर्षों की परतंत्रता की बेड़ियां काटने के बाद हम आज स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं। युवाओं को चाहिए कि इस आज़ादी को संभाल कर रखें और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान दें। भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने 13 से 15 अगस्त तक सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराने का आह्वान किया। महानगर अध्यक्ष ई. राजीव शर्मा ने कहा कि देश की दिशा तय करने में युवाओं की अहम भूमिका है, वहीं जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए चेतावनी दी कि भारत की ओर कोई भी कुदृष्टि डालेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

 कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत “आयो रे शुभ दिन” पर भाव नृत्य, राष्ट्रभक्ति गीत “लहराता है परचम हर दिशा में” एवं “दुल्हन चली पहन चली तीन रंग की चोली” पर नृत्य प्रस्तुत किया। महेश्वर गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने पहलगाम की घटना पर लघु नाटिका और टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज एवं डीएवी इंटर कॉलेज के छात्रों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

 तिरंगा यात्रा एवं कार्यक्रम में मंडलायुक्त संगीता सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, पीडी भाल चंद्र त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम मंजू त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, डीपीओ के.के. राय, डीआईओएस पूरन सिंह, बीएसए राकेश कुमार, एडीआईओएस राजकिशोर, योगेंद्र सिंह चौहान, सुरेंद्र शर्मा, सीपी सिंह प्रभारी निरीक्षक नागरिक सुरक्षा कोर, जिला पीटीआई सुशील शर्मा, शिक्षक सतीश सिंह, राजेश चौहान, ताराचंद दिवाकर, मोनिका कुमारी, विवेक कुमार, अनिल राघव, विजय प्रकाश, हेमलता एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। तिरंगा यात्रा में चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज, हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज, धर्म समाज इंटर कालेज, नौरंगिलाल इंटर कॉलेज, गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज, एस एम बी इंटर कॉलेज एवं चंपा अग्रवाल इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लिए, देशभक्ति के नारों के साथ यात्रा में जोश और उमंग का वातावरण बना दिया।

--------