#Aligarh: पोषण योजनाओं की समीक्षा में लापरवाह अधिकारियों पर डीएम सख्त

Aligarh Media Desk


आंगनबाड़ी केंद्रों में बाला पेंटिंग, पोषण वाटिका व पेयजल कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश

सितंबर मासांत तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण पूर्ण हों

                               -डीएम

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बाल विकास विभाग की योजनाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं बाला पेंटिंग सहित अन्य गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।

 डीपीओ के0के0 राय ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्राम पंचायतों द्वारा 96 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने थे, जिनमें से 7 पूर्ण, 71 पर कार्य प्रगति पर और 25 पर कार्य आरंभ नहीं हो सका है। ब्लॉक अकराबाद, अतरौली, इगलास, खैर, जवां, गंगीरी, चंडौस, धनीपुर व टप्पल में निर्माण कार्य शेष हैं। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा प्रस्तावित 13 में से 12 पर कार्य जारी है, जिनमें से 6 पूर्ण हो चुके हैं।

 वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायतों द्वारा प्रस्तावित 38 में से 34 पर कार्य प्रारंभ हुआ तथा 11 कार्य पूरे हुए। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा लिए गए 25 कार्यों में सभी आरंभ हो चुके हैं, जिनमें 13 फिनिशिंग स्टेज पर हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सितंबर मासांत तक सभी कार्य हर हाल में पूरे किए जाएं एवं समय पर भुगतान सुनिश्चित हो। बैठक में यह भी बताया गया कि प्रस्तावित 184 में से 172 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाला पेंटिंग कार्य पूर्ण हुआ है। गंगीरी, जवां, टप्पल, चंडौस में कार्य शेष है। इसी प्रकार से 197 आंगनबाड़ी का विद्यालयों में युग्मीकरण कराया जाना था, जिनमें 83 शिफ्ट हो चुके और 114 प्रगति पर हैं। पेयजल योजना से जुड़ने वाले 61 केंद्रों में से 45 पर कार्य पूरा हुआ है। डीएम ने जल जीवन मिशन के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को जोड़ने के निर्देश दिए। पोषण वाटिकाऐं 55 स्थानों में से 8 पर पूरी हुईं, 47 शेष हैं। 189 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए एलईडी उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें 148 इंस्टॉल हो चुकी हैं।

बैठक में पोषण ट्रैकर पर फेशियल रिकग्नाइजेशन, बच्चों का वजन पोर्टल पर अपलोड करने, और संभव पोर्टल पर कम्पोजिट स्कोर बढ़ाने पर भी विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को बच्चों का नियमित वजन दर्ज करने और डेटा समय से अपलोड करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत 2454 में से 1387 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर सभी शेष पात्र महिलाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार हॉट कुक्ड मील योजना के तहत 685 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 254 को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं।

 बैठक में सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने सामुदायिक संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित करने का सुझाव दिया। मिशन मुस्कान के तहत बच्चों की सेहत सुधार संबंधी जानकारी भी साझा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण अपने आप में इतना व्यापक विषय है कि पूरा जीवन भी इसे समर्पित कर दिया जाए तो भी अधूरा रहेगा। अतः सभी निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूरे कराए जाएं और बीडीओ व सीडीपीओ अपनी जिम्मेदारी स्वयं निभाएं।

बैठक में एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, डीडीओ आलोक आर्या, डीसी एनआरएलएम मंजू त्रिपाठी, बीएसए राकेश कुमार सिंह, डीपीआरओ यतेन्द्र कुमार सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं सीडीपीओ उपस्थित रहे।

-------

                                                                   सहायक निदेशक सूचना, अलीगढ़।